डीएनए हिंदीः अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उनके लिए इंतजार करना होगा. आज से लगातार चार दिन तक बैंक बंद (Bank Holidays) रहेंगे. कुछ शहरों में अलग-अलग छुट्टियों के कारण बैंक बंद रहेंगे. इस हफ्ते बैंक 14, 15, 16 और 17 अप्रैल को बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहार या खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है.
कब-कब बंद रहेंगे बैंक
- 14 अप्रैल : डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती / महावीर जयंती / बैसाखी / चैरोबा, बिजू फेस्टिवल / बोहार बिहू (शिलांग और शिमला के अलावा अन्य जगहों पर बैंक बंद)
- 15 अप्रैल : गुड फ्राइडे / बंगाली नववर्ष / हिमाचल दिवस / बोहाग बिहू (इस दिन जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर अन्य स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे)
- 16 अप्रैल : बोहाग बिहू (गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी रहेगी)
- 17 अप्रैल : रविवार का साप्ताहिक अवकाश
यह भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में PNG के दाम में 4.25 रुपये की बढ़ोतरी, 15 दिन में तीसरी बार कीमतों में इजाफा
इस हफ्ते के बाद अप्रैल में बैंकों की छुट्टी
21 अप्रैल 2022 : गरिया पूजा के कारण त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
23 अप्रैल 2022 : चौथा शनिवार.
24 अप्रैल 2022 : रविवार.
29 अप्रैल 2022 : जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Bank Holidays : आज से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, पढ़ें अप्रैल में छुट्टियों की पूरी लिस्ट