डीएनए हिंदी: साल 2022 का पांचवा महीना यानी मई खत्म होने को है. इस महीने कुल 11 दिन बैंकों के बंद (Bank Holiday) रहने का प्लान था. वहीं अब मई के आखिरी दस दिनों में भी तीन दिन बैंक हॉलीडे की खबरें हैं. मई माह में कुल चार अवकाश होते हैं जबकि शेष सात वीकऑफ वाले अवकाश होते हैं. खास बात यह है कि इन छुट्टियों से आपका काम बाधित नहीं होगा. बैंक के ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं.
RBI ने दिए है निर्देश
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देश स्पष्ट रूप से कहते हैं कि भारत में सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय बैंकों को निर्दिष्ट तिथियों पर बंद रहना होगा. आरबीआई ने इन श्रेणियों के तहत उधारदाताओं के लिए छुट्टियों की घोषणा की जो कि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट हॉलिडे, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंकों के खाते बंद करना हैं.
Retirement Age और पेंशन को लेकर आई बड़ी खबर, केंद्र सरकार दे सकती है खुशखबरी!
तीन दिन का और अवकाश
मई 2022 के शेष दिनों में बैंक अवकाश की बात करें तो यह सूची कुछ इस प्रकार है.
- 22 मई 2022: रविवार
- 28 मई 2022: शनिवार
- 29 मई 2022: रविवार
ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आप बैंक का काम आसानी से कर लेंतो आप उसे इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए पूरा कर लें.
Big Breaking: पेट्रोल 9.5 और डीजल पर 7 रुपये हुआ सस्ता, केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Bank Holiday: मई में अभी तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें सारा काम