डीएनए हिंदी: पेनी स्टॉक में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है लेकिन हाई रिस्क लेने वाले कारोबारी ऐसे कम फ्लोट स्टॉक में भी निवेश करना पसंद करते हैं. हालांकि, वे इन स्टॉक में जुआ खेलने के बजाय सही और पूरी जानकारी एकत्र करने के बाद ही पेनी स्टॉक (Penny Stock) में निवेश करते हैं. मार्केट मैग्नेट्स के अनुसार स्टॉक में निवेश करना किसी कारोबार में निवेश करने जैसा है. ऐसे में ऐसी कंपनियों की बैलेंसशीट पर नजर डालना काफी जरूरी है. अगर बैलेंसशीट मजबूत है तो पेनी स्टॉक भी आपको अच्छा रिटर्न देने की गुंजाइश रखते हैं. एक बेहतर पेनी स्टॉक अपने शेयर होल्डर्स को कैसे रिटर्न दे सकता है, इस पर रजनीश वेलनेस लिमिटेड के शेयर बेहतरीन उदाहरण है. यह पेनी स्टॉक एक साल में एक मल्टीबैगर बन गया है, जो एक साल में 5.56 रुपए से 185 रुपए प्रति शेयर तक आ गया हे. इस शेयर ने एक साल में अपाने शेयर होल्डर्स को 3200 फीसदी का रिटर्न दिया है.
एक साल में 3200 फीसदी का रिटर्न
बीएसई पर अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंचने के बाद यह मल्टीबैगर स्टॉक अपने कंसोलिडेशन के दौर से गुजर रहा है. बीते एक महीने में इस स्टॉक में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जबकि साल 2022 में यह शेयर लगभग 800 फीसदी की तेजी के साथ 20.45 रुपए से 185 रुपए के लेवल पर आ गया है. पिछले 6 महीनों में, रजनीश वेलनेस के शेयर की कीमत लगभग 46 से बढ़कर 185 रुपए पर आ गई है. इस दौरान कंपनी ने निवेशकों को लगभग 300 प्रतिशत रिटर्न मिला है. इसी तरह, पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 5.56 रुपए से 185 रुपए के लेवल पर आ गया है, इस दौरान निवेशकों को 3200 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Hot Stocks: इन शेयरों में निवेश करने पर मिल सकता है 32 प्रतिशत तक मुनाफा
एक लाख रुपए के बन गए 33 लाख
रजनीश वेलनेस के शेयर प्राइस हिस्ट्री से संकेत लेते हुए यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 98,000 रुपए हो गई होती. जबकि साल की शुरूआत में एक लाख रुपए का निवेश करने वाले निवेशकों को इस स्टॉक से 9 लाख रुपए मिल गए होते. अगर निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 4 लाख रुपए हो गई होती. इसी तरह, अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 3300 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से 33 लाख रुपए हो जाती.
करीब 8 रुपए के शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, 19 साल में दिया 108 गुना का रिटर्न
कंपनी की स्थिति
मल्टीबैगर स्टॉक की वर्तमान मार्केट कैप 193 करोड़ है और इसका बिजनेस वॉल्यूम लगभग 61,500 है. बीएसई पर रजनीश वेलनेस शेयर की कीमत का 52-सप्ताह का उच्च मूल्य 203 रुपए है और इसका 52-सप्ताह का लो लेवल 4.44 रुपए है. इस मल्टीबैगर स्टॉक का बुक वैल्यू प्रति शेयर 20.66 है. आपको बता दें कि यह कंपनी आयुर्वेदिक दवाएं तैयार करती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सेक्सुअल ताकत बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवा कंपनी ने एक साल में एक लाख के बनाए 33 लाख रुपए