डीएनए हिंदी: पिछले एक साल में भारतपे के पूर्व को फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर काफी चर्चा में रहे हैं. अबकी बार अशनीर Paytm पर किए गए ट्वीट की वजह से सुर्खियों में छा गए हैं.

दरअसल गुरुवार को अशनीर ने ट्वीटर पर पेटीएम के स्टॉक में खरीदारी की सलाह दे डाली. इस ट्वीट को पढ़कर उनके फॉलोअर्स भी हक्के बक्के रह गए और सब अपना रिएक्शन देने लगे. 

अशनीर ने ट्वीट अपने ट्वीट में लिखा "पेटीएम का शेयर चीखकर खरीदने को कह रहा है! इसकी वैल्यू 7 अरब लगी थी. सिर्फ फंड से 4.6 अरब डॉलर जुटाए गए हैं. कैश इन हैंड लगभग 1.5 अरब डॉलर होना चाहिए. ऐसे में 600 रुपये के मार्केट प्राइस पर बाजार यह कह रहा है कि पिछले 10 सालों में 3.1 अरब डॉलर खर्च करके 5.5 अरब डॉलर बनाई गई है. यह बैंक के FD Rate से भी कम है. इसे खरीद लें."

इस दौरान निवेशकों ने अशनीर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की.

एक यूजर ने लिखा कि "इस एक सिंगल ट्वीट ने प्रूव कर दिया कि तुम हमेशा एक इन्वेस्टमेंट बैंकर या ब्रोकर ही रहोगे. तुम ना कभी एंटरप्रेन्योर या बिजनेसमैन थे और ना ही होगे. बस टोपी घुमाओ और पैसे कमाओ. अगर भारतपे की भी लिस्टिंग होती है तो उसका भी यही हाल होगा, ध्यान रखना."

अभी तक कितना गिर चुका है पेटीएम का शेयर?

पेटीएम का आईपीओ प्राइस 2,150 रुपये था जो आज लगभग 70 प्रतिशत तक गिर चुका है. हाल के समय में यह 543.50 रुपये के स्तर पर बना हुआ है.

साथ ही पेटीएम के शेयरों में हो रहे गिरावट का असर फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) की प्रॉपर्टी पर भी देखने को मिल रहा है. विजय शेखर शर्मा की प्रॉपर्टी की वैल्यूएशन 2.35 अरब रुपये से गिरकर 99.9 करोड़ डॉलर हो गई है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Mutual Fund: क्या है SIP में निवेश करने का बेनिफिट? कैसे मिलता है फायदा?

Url Title
Ashneer Grover's interest in Paytm shares increased, advised investors to buy
Short Title
Ashneer Grover की Paytm के शेयर में बढ़ी दिलचस्पी, निवेशकों को खरीदने की दे डाली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ashneer Grover
Date updated
Date published
Home Title

Ashneer Grover की Paytm के शेयर में बढ़ी दिलचस्पी, निवेशकों को खरीदने की दे डाली सलाह