डीएनए हिंदी: भारत पे (BharatPe) देश का जाना माना फिनटेक ऐप है. UPI पेमेंट ऐप (UPI Payment App) भारत पे के को-फाउंडर और एमडी अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने कोटक महिंद्रा बैंक और तमाम कंपनियों में नौकरी करने के बाद कैसे खुद का स्टार्टअप शुरू किया यह बहुत युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. हालांकि इज्जत के साथ-साथ अशनीर आलोचनाओं के भंवर में भी घिरे नजर आते हैं. ताजा विवाद गालीगलौज और बत्तमीजी से जुड़ा है. अशनीर जहां अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताते हैं वहीं कंपनी ने उन्हें मार्च के अंत तक छुट्टी पर भेज दी है.

समृद्ध परिवार से हैं अशनीर ग्रोवर 

अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) का जन्म 14 जून 1982 को दिल्ली में हुआ था. इनका परिवार काफी समृद्ध और एजुकेटेड है. इनके पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं और मां एक स्कूल में टीचर हैं. अशनीर ग्रोवर का माधुरी जैन से प्रेम विवाह हुआ है. इन दोनों के दो बच्चे हैं जिनका नाम है एवी ग्रोवर और मन्नत ग्रोवर.

अशनीर ग्रोवर ने कहां से पढ़ाई की?

अशनीर की स्कूलिंग दिल्ली से हुई है. अशनीर पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. 12वीं पास करने के बाद अशनीर का दाखिला आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)  में हो गया. आईआईटी से अशनीर ने सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक की पढ़ाई की है. वह अपने बैच के रैंक होल्डर रह चुके हैं.

पढ़ाई में अच्छा होने की वजह से ग्रेजुएशन के दौरान उनका चयन फ्रांस के INSA Lyon – Institut National des Sciences Appliquées de Lyon के लिए हो गया था. यह चयन एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत हुआ था. इसके लिए उन्हें फ्रांस सरकार ने 6000 यूरो की छात्रवृत्ति भी दी थी. बाद में अशनीर ने आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) से 2006 में MBA की डिग्री हासिल की.

कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिग से शुरू की नौकरी 

आईआईएम अहमदाबाद से MBA पास करने के बाद अशनीर की नौकरी कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में लग गई. इस दौरान अशनीर को उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गए और वहां उन्होंने 7 साल काम किया. साल 2013 में अशनीर ने अमेरिकन एक्सप्रेस (American Express) में कॉर्पोरेट डेवलपमेंट के डायरेक्टर के पद की कमान संभाली. 

साल 2015 में अशनीर ने अमेरिकन एक्सप्रेस का साथ छोड़कर ग्रोफर्स का दामन थाम लिया. नवंबर 2017 में PC Jewellers Limited में नए सेल्स हेड के रूप में शामिल हुए और यहां भी बहुत ही कम समय तक काम किया. पीसी ज्वैलर्स लिमिटेड छोड़ने के बाद अशनीर ने खुद के स्टार्टअप भारतपे प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया. अक्टूबर 2018 में अशनीर ने 20 से कम कर्मचारियों के साथ भारतपे लॉन्च किया.
 

अशनीर की पत्नी माधुरी जैन को कंपनी से निकाला गया 

अशनीर की पत्नी को हाल ही में धोखाधड़ी के इल्जाम में नौकरी से निकाल दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट किया,  "सुहैल समीर, भाविक कोलाडिया और शाश्वत नकरानी को बधाइयां. अब तुम लोग मेरे (गलत चीजों को लेकर टोकने वाली महिला) ऑफिस से निकलने की चिंता किए बिना आराम से अपने 'शराब व्यभिचार' को जारी रख सकते हो. आपके लिए तालिया बजनी चाहिए!!"

Congrats @SuhailSameer14 @BhavikKoladiya and Shashvat Nakrani. Now you may indulge in your ‘drunken orgies’ without having to wait for me (righteous lady) to leave office. Slow clap !! @timesofindia @htTweets @chandrarsrikant @livemint @bharatpeindia pic.twitter.com/gGJXRL97i7

— Madhuri Jain Grover (@madsj30) February 23, 2022

वहीं एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, "साथ ही अब तुम लोग फिर से महिलाओं को वस्तु समझकर व्यवहार करो, जैसा इस पूरे मामले में मेरे साथ किया गया और इसमें कट्टर पुरुषवादी सोच वाले बोर्ड ने तुम लोगों का साथ दिया."

And treat women like objects like I’ve been treated in the whole episode with the male chauvinistic Board supporting you. @timesofindia @htTweets @chandrarsrikant @bharatpeindia @BhavikKoladiya @SuhailSameer14 @HarshjitSethi @mickymalka pic.twitter.com/Eh8ffbvSNO

— Madhuri Jain Grover (@madsj30) February 23, 2022

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  BharatPe ने Co-Founder अशनीर ग्रोवर की पत्नी को निकाला गया, कंपनी वापस ले सकती है ESOPs
Url Title
Ashneer Grover is not just a name but a personality, know how BharatPe started leaving his job
Short Title
Ashneer Grover सिर्फ एक नाम नहीं शख्सियत है, जानिए कैसे नौकरी छोड़ शुरू किया था
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ashneer Grover
Date updated
Date published
Home Title

Ashneer Grover सिर्फ एक नाम नहीं शख्सियत है, जानिए कैसे नौकरी छोड़ शुरू किया था BharatPe