डीएनए हिंदी: Share Market में कंपनियों के मार्च 2022 क्वार्टर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न आने लगे हैं. बाजार के दिग्गज निवेशकों में जाने माने आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने मार्च 2022 क्वार्टर के दौरान कूकिंग अप्‍लायंसेस बनाने वाली कंपनी स्‍टोव क्रॉफ्ट लिमिटेड (Stove Kraft Ltd) में नई खरीदारी की है.  कचोलिया ने जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के दौरान कंपनी में 1.76 फीसदी (576,916 इक्विटी शेयर) की हिस्‍सेदारी खरीदी है. स्‍टोव क्रॉफ्ट के शेयर में बीते एक साल में करीब 40 फीसदी की तेजी रही है.  बता दें कि आशीष कचोलिया को मिड (Mid) और स्मॉलकैप (Smallcap) स्पेस में मल्टीबैगर (Multibagger) स्टॉक चुनने के लिए कहा जाता है. 

मार्च क्वार्टर में Stove Kraft Ltd में नई खरीदारी 

आशीष कचोलिया ने मार्च 2022 क्वार्टर में Stove Kraft Ltd में हिस्‍सेदारी खरीदी है. BSE पर जारी मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कचोलिया ने स्‍टोव क्रॉफ्ट लिमिटेड में 1.76 प्रतिशत (576,916 इक्विटी शेयर) खरीदी है. 15 अप्रैल 2022 को इनकी मार्केट वैल्‍यू 38.4 करोड़ रुपये रही है. 

क्या करती है Stove Kraft Ltd

स्‍टोव क्रॉफ्ट कंपनी पीजन (Pigeon) और गिलमा (Gilma) ब्रांड से कूकिंग अप्‍लायसेंस की मैन्‍युफैक्‍चरिंग करती है. कंपनी 1999 में बनी थी और इसका हेडर्क्‍वाटर बेंगलुरु में है.
एक साल में 40% का रिटर्न

Stove Kraft के शेयरों की परफॉर्मेंस की बात करें तो 1 साल में शेयर में लगभग 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं 5 साल की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर ने सिर्फ 50 प्रतिशत का मुनाफा दिया है. जनवरी 2022 से अब तक इस शेयर में काफी वॉलेटिलिटी नजर आई है. शेयर ने जहां 1,133.70 रुपये का हाई बनाया. वहीं इसने  450.95 का लो भी टच किया है. इस साल अब तक यह शेयर करीब 34 प्रतिशत टूट चुका है.

आशीष कचोलियो का पोर्टफोलियो 

निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 36 शेयर हैं. इनमें हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रा और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े स्टॉक शामिल हैं. इनके पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाले लोगों की नजर रहती है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, कचोलिया पोर्टफोलियो की 15 अप्रैल को नेटवर्थ 2,125.1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा रही.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Alliance Air अब नहीं रही Air India की कंपनी, कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी

Url Title
Ashish Kacholia bet on this company, bought stocks worth 5.76 lakhs
Short Title
Ashish Kacholia ने इस कंपनी पर लगाया दांव, 5.76 लाख के स्टॉक खरीदे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शेयर बाजार
Caption

शेयर बाजार

Date updated
Date published
Home Title

 Ashish Kacholia ने इस कंपनी पर लगाया दांव, 5.76 लाख के स्टॉक खरीदे