डीएनए हिंदी: 2009 से लेकर अभी तक Cryptocurrency में काफी बदलाव देखने को मिला है. इस बीच Bitcoin (BTC), Euthereum (ETH) जैसे तमाम Cryptocurrency आ चुके हैं और बहुत से निवेशकों को अच्छा खासा मुनाफा दे रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से Cryptocurrency पर विवादों का जोर पकड़ रहा है. जहां तुर्की, अल्जीरिया, इराक, ईरान, मिस्र, कोलंबिया और चीन जैसे देशों में इसे बैन कर दिया है. तो वहीं अल-सल्वाडोर, यूके, USA और अन्य देशों में crypto में निवेश कर सकते हैं. हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक निवेशक जल्द ही व्हाट्सऐप के जरिये cryptocurrency में निवेश कर सकेंगे.

यहां भी पढ़ें: Cryptocurrency: पूर्व RBI गवर्नर का बयान, क्रिप्टो मौद्रिक नीति को करेगा बाधित

Whatsapp पर Cryptocurrency में निवेश 

Cryptocurrency में निवेश करने के लिए अब whatsapp का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल से whatsapp chat में पैसे ट्रान्सफर कर सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक whatsapp पर एक नया फीचर जुड़ेगा. जिसके जरिये पैसों का लेन-देन कर सकेंगे. हालांकि अमेरिका में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस फीचर को कुछ यूजर्स के लिए शुरू कर दिया गया है. इस सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए whatsapp ने डिजिटल वॉलेट ऐप नोवी के साथ हाथ मिलाया है. जिसके बाद हो सकता है 2022 में यह फीचर अन्य युजर्स के लिए भी शुरू हो जाये.

यहां भी पढ़ें: Crypto Currency: संभलकर करें निवेश, नही तो जाना पड़ सकता है जेल

Whatsapp पर नही लगेगी घात

Whatsapp ने युजर्स को आश्वासन दिया है कि इस फीचर के इस्तेमाल से मैसेज और कॉल की गोपनीयता में कहीं कोई ढील नहीं दी जाएगी. पायलट प्रोग्राम की घोषणा नोवी के हेड स्टीफन कासरियल ने की थी. उन्होंने कहा कि नोवी डिजिटल वॉलेट को आजमाने का एक नया तरीका है. अमेरिका में लिमिटेड लोग ही whatsapp पर नोवी का इस्तेमाल करके करेंसी का लेन-देन कर सकेंगे, यह मैसेज भेजने जितना ही आसान होगा.

यह भी पढ़ें: 2022 में ये Crypto Currencies कराएंगी आपकी चांदी, आपने लिया क्या?

इस तरह कर सकेंगे पेमेंट

Whatsapp पर नोवी के जरिये पैसे भेजने का तरीका बेहद ही आसान होगा. इसके लिए यूजर्स को बबी कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करना होगा. सबसे पहले यूजर को अपने उस कॉन्टैक्ट चैट को खोलना होगा जिसे वह पैसे भेजना चाह रहे हैं. उसके बाद यूजर को अटैच के आइकॉन पर टैप करना होगा. फिर भुगतान विकल्प को चुनना होगा और अब आपको जितने रकम का भुगतान करना हो आप कर सकते हैं. वहीं नोवी ने इसे लेकर जानकारी दे दी है कि किसी भी तरह के transaction पर कोई चार्ज नही लगेगा.

यह भी पढ़ें: क्रिप्टोकरेंसी पर लगाया जाना था बैन, अब सरकार लाएगी बिल

Url Title
Announcement on Cryptocurrency: You will be able to shop with Whatsapp
Short Title
Whatsapp से कर सकेंगे Crypto की खरीदारी, ये है तैयारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cryptocurrency
Date updated
Date published