डीएनए हिंदी: एलायंस एयर अब एयर इंडिया की सहायक कंपनी नहीं रही. यह घोषणा Air India ने टाटा ग्रुप की कंपनी बनने के महीनों बाद ट्विटर पर की. बता दें एयरलाइन कंपनी कर्ज में डूबा हुई थी जिसे खरीदने की बोली टाटा ग्रुप ने जीती थी. केंद्र सरकार ने बाद में ऑफिशियली टाटा ग्रुप को एयर इंडिया का मालिकाना हक सौंप दिया था.
ट्विटर पर किया ट्वीट
एयर इंडिया ने बताया कि यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि 15 अप्रैल से एलायंस एयर ( Alliance Air) से जुड़े हुए कामकाज और बुकिंग को एयर इंडिया हैंडल नहीं करेगी.
Alliance Air, from 15th April 2022, will no longer be part of Air India after its disinvestment and will be run as an independent Business unit under Government of India. Alliance Air has migrated to cloud-based passenger service system from 15th April 2022. pic.twitter.com/380VU2OzQP
— ANI (@ANI) April 15, 2022
एयर इंडिया ने इस बारे में ट्विटर पर एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि जिन यात्रियों के पास '9' नंबर या '91' से शुरू होने वाले 3 डिजिट फ्लाइट नंबर वाले एयर इंडिया (Air India) के टिकट हैं वह खास ध्यान दें. हम बता दें कि ये बुकिंग्स Alliance Air की हैं.
कहां करें संपर्क
अगर आप एलायंस एयर से जुड़ी किसी भी जानकारी को पाना चाहते हैं तो +914442554255 और +914435113511 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप support@allianceair.in पर भी ईमेल करके जानकारी ले सकते हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
SIP में निवेशकों का क्यों बढ़ रहा रुझान, 3 साल में डबल हुआ पैसा
- Log in to post comments
Alliance Air अब नहीं रही Air India की कंपनी, कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी