डीएनए हिंदी: आखिरकार एयर इंडिया को टाटा के हाथों में सौंपने का समय आ गया है. कर्ज में डूबी एयर इंडिया को दो दिन बाद ही 27 जनवरी को टाटा ग्रुप को सौंप दी जाएगी. इस डील की बाकी बची हुईं औपचारिकताएं अगले चंद दिनों में पूरी हो जाएंगी. एयर इंडिया के वित्त विभाग के डायरेक्टर विनोद हेजमादी ने कहा कि सोमवार को कंपनी की बैलेंस शीट बंद कर दी गई, ताकि टाटा इसकी समीक्षा कर सके. अब अगर कोई बदलाव होगा तो उसे बुधवार 26 जनवरी को किया जा सकता है.
केंद्र ने SPA पर हस्ताक्षर किया
दरअसल, टाटा ग्रुप ने पिछले साल 8 अक्टूबर को एयर इंडिया की बोली जीत ली थी. जिसके बाद से टैलेस प्राइवेट लिमिटेड (Talace Private Limited) को एयर इंडिया सौंपने की तैयारी चल रही थी. यह टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है. बता दें कि यह डील 18,000 करोड़ रुपये में हुई थी. इसके बाद 25 अक्तूबर 2021 को केंद्र ने इस सौदे के लिए SPA पर हस्ताक्षर किए थे.
एयर इंडिया का लोगो संभाल कर रखना जरूरी
टाटा ग्रुप को एयर इंडिया (Air India) का मालिकाना हक मिलने के बाद नए मालिक को इससे जुड़े नाम और लोगो (Air India Logo) को अभी 5 साल तक संभाल कर रखना होगा. Air India के साथ टाटा संस (Tata Sons) को उसकी सब्सिडियरी एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का भी मालिकाना हक मिलेगा. Air India Express सस्ती हवाई सेवाएं देती हैं.
टाटा संस करेगा हैंडल
वहीं एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी AI-SATS में सरकार की पूरी हिस्सेदारी टाटा संस को ट्रांसफर होगी.
एयर इंडिया का मालिक बनने के बाद अब Tata Sons के पास 3 एयरलाइंस हो गईं. टाटा संस के पास पहले से ही विस्तारा (Vistara)और एयर एशिया (AirAisa) में हिस्सेदारी है.
यह भी पढ़ें:
Stock Market: इंडेक्स में छठे दिन गिरावट जारी, निवेशकों के डूबे 4.45 लाख करोड़, इनके शेयरों में आई तेजी
सबसे बड़ी एविएशन कंपनी
इसी के साथ टाटा संस एविएशन सेक्टर (Aviation sector) की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. अब टाटा संस के सामने एयर इंडिया को चलाने की बड़ी चुनौती होगी. एयर इंडिया को इस वक्त रोजाना 20 करोड़ का घाटा हो रहा है.मालूम हो कि घाटे की वजह से ही भारत सरकार को एयर इंडिया को बेचने का फैसला लेना पड़ा.
एयर इंडिया के ऊपर कितना कर्ज है
एयर इंडिया के ऊपर अगस्त 2021 तक 61 हजार 562 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है. इस कर्ज में से 15 हजार 300 करोड़ का कर्ज टाटा संस के हिस्से में चला जाएगा. 46 हजार 262 करोड़ का कर्ज एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (Air India Assets Holding Limited) यानी AIHL में ट्रांसफर हो जाएगा.
2007 के बाद से कंपनी लगातार घाटे में रही...अब एयर इंडिया को कर्ज और घाटे से उबारने की जिम्मेदारी टाटा संस की है. एयर इंडिया पर कब्जे के साथ ही टाटा ग्रुप को कर्जों के साथ विरासत में विमानों का विशाल बेड़ा और बड़ी संपत्ति भी मिलेगी लेकिन 68 साल बाद एयर इंडिया का मालिकाना हक वापस पाने के बाद इसकी माली हालत सुधारना टाटा ग्रुप के लिए बड़ी चुनौती होगी.
यह भी पढ़ें:
DNA एक्सप्लेनर: सरकारों को क्यों नही पसंद आती Cryptocurrency?
- Log in to post comments
68 साल बाद Air India करेगी घर वापसी, जानिए इसे कौन संभालेगा?