डीएनए हिंदी: एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ (AGS Transact Technologies IPO) 19 जनवरी से लेकर 21 जनवरी 2022 तक के लिए सब्सक्रिप्शन खुल चुका है. अब तक 680 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यु का 100% सब्सक्राइब किया जा चुका है. बता दें कि इसके शेयरों का अलॉटमेंट 27 जनवरी को फाइनल हो सकता है और 1 फरवरी को इसकी लिस्टिंग हो सकती है. आइए जानते हैं कैसा हो सकता है इस IPO का रुझान.

पहले दिन कितने IPO किए गए सब्सक्राइब 

IPO के पहले दिन खुलने पर ही 88 फीसदी का सब्सक्रिप्शन मिल गया है. BSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक कंपनी की 2,86,74,696 शेयरों की पेशकश पर 2,51,98,420 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. देखा जाए तो नए साल के पहले IPO को खुलने के पहले दिन अच्छा सब्सक्रिप्शन (Subscription) मिला.

यह भी पढ़ें:  Budget 2022: हाउसिंग सेक्टर के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान, खरीदारों की हो सकती है बल्ले-बल्ले

कम सब्सक्रिप्शन होने के पीछे की वजह

एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 8 रुपये है. यह कल के ग्रे मार्केट प्रीमियम से 2 रुपये कम है. इसपर एक्सपर्ट्स का कहना है कि एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ पिछले हफ्ते से ही गिर रहा है. माना जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर ही 23 रुपये से गिरकर 8 रुपये के स्तर पर आना अच्छा संकेत नहीं है. वहीं इसमें निवेश करने को लेकर एक्सपर्ट्स की राय बंटी हुई है. हालांकि एक्सपर्ट अनिल सिंघवी ने AGS के IPO में निवेश नही करने की सलाह डी है. अनिल सिंघवी का कहना है कि कंपनी बेशक कैश मैनेजमेंट और एटीएम की सर्विस (ATM Service) देने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, लेकिन इसके फाइनेंशियल निराश करते हैं. इस साल में कंपनी को घाटा हुआ है. इस कंपनी में कैश फ्लो है, मगर इसपर कर्ज ज्यादा है.

कंपनी क्या करती है?

एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज पेमेंट से जुड़ी सुविधाएं देता है. पेट्रोल पंपों पर पीओएस टर्मिनल्स (POS Terminals) लगाने के मामले में यह देश की सबसे बड़ी कंपनी है. इसका बिजनेस भारत के अलावा देशों में भी फैला हुआ है. यह पेमेंट सॉल्यूशन, बैंकिंग ऑटोमेशन सॉल्यूशंस और अन्य ऑटोमेशन सॉल्यूशंस में काम करती है.

यह भी पढ़ें:  Small Business Idea: सिर्फ 2 लाख की लागत से शुरू करें यह बिजनेस, मोदी सरकार भी कर रही है मदद

Url Title
AGS IPO: First IPO of 2022 opened, investors advised to invest wisely
Short Title
AGS IPO: 2022 का पहला आईपीओ खुला, निवेशकों ने दी सोच-समझकर निवेश करने की सलाह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPO
Date updated
Date published
Home Title

AGS IPO: 2022 का पहला आईपीओ खुला, निवेशकों ने दी सोच-समझकर निवेश करने की सलाह