डीएनए हिंदी: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) के चलते तेजी से महंगाई बढ़ रही है. इस बीच आम जनता को राहत देते हुए अब सरकार ने केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है जिससे पेट्रोल 9.5 और डीजल 7 रुपये के करीब सस्ता हो गया है.खास बात यह है कि इनके साथ ही सरकार ने सीमेंट से लेकर स्टील की कीमतों में कटौती के लिए बड़ा फैसला लेने वाली है.

सीमेंट और लोहे के घटेंगे दाम

दरअसल, पेट्रोल और डीजल के अलावा सरकार ने सीमेंट, स्टील और लोहे पर भी एक अहम फैसला लिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार कीमतों पर काबू पाने के लिए लोहे, स्टील और उनके कच्चे माल पर सीमा शुल्क में बदलाव करेगी.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीमेंट और स्टील की कीमतों को लेकर कहा, “हम लोहे और स्टील के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर उनकी कीमतें कम करने के लिए सीमा शुल्क को कम कर रहे हैं. स्टील के कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क कम किया जाएगा. कुछ इस्पात उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा.”

वित्त मंत्री ने बताया प्लान

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर सीमा शुल्क कम करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि इस मामले में भारत की आयात निर्भरता अधिक है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक सीमेंट की कीमत कम करने के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीमेंट की उपलब्धता को बेहतर करने के लिए मानक अमल में लाए जा रहे हैं। इससे कीमतों में कमी आने की संभावना है. 

Petrol Diesel Price: पीएम बोले- हमारे लिए जनता पहले, कांग्रेस ने कहा- पहले लूटा फिर दी राहत

गौरतलब है कि स्टील और सीमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से देश के लिए बेहद अहम हैं. ऐसे में इनके महंगे होने से घर खरीदने वालों को बड़ा झटका लगता है ऐसे में सरकार इनके दामों को कंट्रोल करने को लेकर संवेदनशील दिख रही है जो कि आम आदमी के लिए एक सकारात्मक खबर है.

Petrol Diesel Price: एक और गुड न्यूज! केंद्र सरकार के बाद अब इस राज्य ने टैक्स किया कम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
After Petrol-Diesel, now the prices of steel will also decrease, the government has made a new plan
Short Title
Petrol Diesel के दामों में सरकार ने दी है बड़ी राहत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
After Petrol-Diesel, now the prices of steel will also decrease, the government has made a new plan
Date updated
Date published
Home Title

Petrol-Diesel के बाद अब स्टील के भी घटेंगे दाम, सरकार ने बनाया नया प्लान