डीएनए हिंदी: कई बार हम लोगों को किसी लेन-देन के दौरान खराब नोट दे दिए जाते हैं और हम भी जल्दबाजी में इन्हें ले लेते हैं लेकिन बाद में ये नोट हमसे कोई नहीं लेता है तो हमें मुश्किलों को सामना करना पड़ता है. ऐसे में वो नोट बेकार मान लिए जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इन कटे-फटे और डैमेज नोटों को आप आसानी से बदल सकते हैं क्योंकि केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने इन नोटों को बदलने के लिए विशेष नियम बनाएं हैं. 

बदला जाएगा नोट 

RBI के नियमों के अनुसार यदि आपका नोट टुकड़ों में फटा हो तो बैंक इसे बदलेगा. यहां तक कि कटे-फटे नोट का कोई हिस्सा गायब भी हो तो उसे एक्सचेंज किया जा सकता है.अगर किसी नोट का एक हिस्सा पूरी तरह से फटा हो या पूरा हिस्सा कट गया हो या पूरा नोट जला हो तो उसे सिर्फ आरबीआई के इश्यू ऑफिस में बदला जा सकता है.

बदले में मिलेंगे कितने पैसे

आपको नोट के बदले कितने पैसे मिलेंगे यह आपके नोट की हालत और नोट वैल्यू पर यह निर्भर करता है. थोड़े-बहुत कटे फटे नोट की स्थिति में पूरे पैसे मिल जाते हैं लेकिन अगर नोट ज्यादा फटा है तो आपको कुछ प्रतिशत पैसा वापस मिलेगा.

उदाहरण की बात करें तो यदि 50 रुपये से कम वैल्‍यू वाले नोट का सबसे बड़ा टुकड़ा सामान्‍य नोट के 50 फीसदी से ज्‍यादा बड़ा है तो इस नोट के बदलने पर उसकी पूरी वैल्‍यू मिलेगी. अगर 50 रुपये से अधिक वैल्‍यू वाले नोट का सबसे बड़ा टुकड़ा सामान्‍य नोट की तुलना में 80 फीसदी या इससे ज्‍यादा है तो इस नोट के बदलने पर आपको पूरी कीमत मिलेगी.

यह है RBI का नियम

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ (RBI) के साल 2017 के एक्सचेंज करेंसी नोट नियमों के अनुसार अगर एटीएम से आपको कटे-फटे नोट मिलते हैं तो इन्हें आप आसानी से बदल सकते हैं.  खास बात यह है कि कोई भी सरकारी बैंक (PSBs) नोट बदलने से इंकार नहीं कर सकते. ऐसे नोट को बैंक लेने से मना नहीं कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- SBI की इस स्कीम में One Time Investment से होगी मासिक इनकम, जानिए ब्याज के साथ कितना मिलेगा रिटर्न

खास बात यह है कि RBI के नियमों से विपरीत जाकर यदि कोई बैंक कटे-फटे नोट बदलने के लिए मना करता है  तो आप शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं जिससे आपको फटे नोट को बदला जाएगा और  कीमत के अनुसार पैसा भी दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- Cryptocurrency के इन दो Coins में आया 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल, मालामाल हुए निवेशक

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
After all, how to change mutilated and damage note, what are the rules of Reserve Bank?
Short Title
आसानी से बदल सकते हैं नोट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
After all, how to change mutilated and damage note, what are the rules of Reserve Bank?
Date updated
Date published