डीएनए हिंदी: डिजिटल पेमेंट में सबसे ज्यादा प्रचलित UPI पेमेंट की ID बनाने के लिए अब बैंक अकाउंट का डेबिट कार्ड जरूरी नहीं होगा और आधार नंबर और OTP के जरिए भी रजिस्टर कर पाएंगे. ये सुविधा 15 मार्च से शुरु हो जाएगी अभी तक डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ही UPI फीचर्स का इस्तेमाल कर पा रहे थे लेकिन अब ये सभी के लिए शुरु हो जाएगा.

देश में करोड़ों बैंकों में अकाउंट होल्डर्स हैं जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं है या फिर डेबिट कार्ड एक्टिव नहीं है. ऐसे में उनके लिए UPI डिजिटल पेमेंट से जुड़ने में आसानी होगी. ग्राहक के बैंक की तरफ से NPCI को UIDAI से जोड़कर यह संभव किया गया है. NPCI ने इस सुविधा को बनाया है और अब बैंक इसे ग्राहकों तक उपलब्ध करवाएंगे.

बिना डेबिट कार्ड के UPI रजिस्टर करने के लिए जिस मोबाइल फोन का UPI पेमेंट के लिए इस्तेमाल होगा वहीं मोबाइल नंबर आधार के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिए और बैंक में रजिस्टर होना जरूरी है.  

रिजर्व बैंक ने मंगलवार को फीचर फोन के लिए UPI प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया जिससे 40 करोड़ फीचर फोन के ग्राहक भी बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट कर सकते है. इस प्लेटफॉर्म का नाम UPI123 pay है. यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिये डिजिटल पेमेंट की सुविधा एनपीसीआई (NPCI) उपलब्ध कराती है. 

डेबिट कार्ड के अलावा आधार ओटीपी का उपयोग करके UPI पर बोर्डिंग पर की गई समय सीमा NPCI ने 15 दिसंबर 2021 तक तय की थी लेकिन बैंकों की तैयारी पूरी नहीं होने की वजह से इसे 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया था.  

बिना डेबिट कार्ड UPI पर बोर्डिंग 

  • 15 मार्च से ग्राहकों को विकल्प मिलेगा  
  • OTP का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन किया जायेगा 
  • देश में करोड़ो बैंक अकाउंट होल्डर्स के पास डेबिट कार्ड नहीं  
  • मौजूदा कदम से डिजिटल पेमेंट्स में बढ़ोतरी होगी
  • मोबाइल नंबर आधार और बैंक अकाउंट्स से जुड़ा हुआ एक समान होना चाहिए
  • बैंक की ओर से NPCI को UIDAI से जोड़कर यह संभव

    हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.


यह भी पढ़ें:  भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 11 Pro, जानें क्या होगी कीमत

Url Title
Account opening on UPI became easier, just follow this trick
Short Title
UPI पर खाता खोलना हुआ और भी आसान, बस अपनाएं यह ट्रिक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UPI
Date updated
Date published
Home Title

UPI पर खाता खोलना हुआ और भी आसान, बस अपनाएं यह ट्रिक