डीएनए हिंदी: देश के केंद्र सरकार के विभागों में काम करने वालों के लिए एक बड़ी खबरी सामने आई है. खबरों के मुताबिक 7th Pay commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन मिलता है और उसके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सरकार ने अभी हाल में ही 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा किया है. वहीं अब इनके खाते में 13% का डीए मिलेगा जो कि आम आदमी के लिए बड़ी खबर हैं.
केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला
दरअसल, बढ़े हुए डीए के अलावा सरकार ने 5वें और 6वें वेतन आयोग वाले कर्मचारियों को भी तोहफा दिया है. अब इन कर्मचारियों के डीए में 13% की बढ़ोतरी कर उन्हें भी बाकी केंद्रीय कर्मचारियों के जितना डीए दिया जाएगा. दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों में कुछ ऐसे भी कर्मचारी हैं जिन्हें अब तक 7वें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसे मे यह नया प्रावधान उन वंचितों को मदद देने के लिए किया गया है.
वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसला
गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के अनुसार, 5वें वेतन आयोग के तहत सैलरी पाने वाले कर्मचारियों का DA बढ़कर 381 फीसदी हो जाएगा, जबकि 6वें वेतन आयोग के तहत काम करने वाले कर्मचारियों का DA 196 फीसदी से बढ़ाकर 203 फीसदी किया जाएगा. इसमें 7% की बढ़ोतरी होगी. आपको बता दें कि इन कर्मचारियों को भी बढ़े हुए डीए का फायदा जनवरी, 2022 से लागू होगा. इन कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर भी दिया जाएगा.
Prashant Kishor ने फिर दिखाया कांग्रेस को आईना, नेताओं के अड़ियल रवैए पर कहा- ये लोग...
7th Pay Commission में हुई थी 3% बढ़ोतरी
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल में, कर्मचारियों के डीए में 3% की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद कर्मचारियों का डीए बढ़ कर कुल 34% हो गया है. कर्मचारियों को जनवरी से इसका लाभ दिया जाएगा. इसके साथ ही, उन्हें 3 महीने का एरियर भी दिया जाएगा. महंगाई भत्ता बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों के अन्य भत्ते भी बढ़ जाएंगे. इससे ट्रेवल अलाउंस और हाउस रेंट अलाउंस में भी इजाफा होगा जो कि केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ा वित्तीय लाभ लगाने वाला है.
UP DGP Mukul Goel Removed: विभागीय कामों में लापरवाही के आरोप में नापे गए डीजीपी
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले! 3 महीने के एरियर के साथ मिलेगा 13% ज्यादा DA