डीएनए हिंदी: महीना बदलने के साथ ही देश में कई अहम बदलाव हो जाते हैं. 1 अप्रैल से तो नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है, ऐसे में अप्रैल से कई नियमों में बड़ बदलाव देखने को मिलने वाला है. इससे आम आदमी की जेब पर बुरा असर पड़ सकता है. हर महीने तय होने वाले एलपीजी गैस (LPG Price 1 April) के दाम से लेकर कारों की खरीद तक के नियमों में अहम बदलाव किए गए हैं जो कि एक अप्रैल 2023 से लागू होंगे. आपको उन बदलावों के बारे में बताते हैं जो कि आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालने वाले हैं.
ज्वैलरी खरीदने पर बदल गया नियम
एक अप्रैल को पहला बड़ा बदलाव ज्वैलरी की बिक्री में देखने को मिलेगा. अब देश में 4 अंकों के हॉलमार्क आइडेंटिफिकेशन वाली ज्वैलरी की बिक्री बंद हो जाएगी. सरकार के आदेश के बाद अब केवल 6 अंको वाली हॉलमार्क ज्वैलरी ही बेची जाएगी. उपभोक्ता मंत्रालय ने बताया है कि लोग अपनी पुरानी ज्वैलरी बिना किसी हॉलमार्क के भी बेच सकेंगे.
आपके शहर में कितना महंगा है पेट्रोल-डीजल, यहां पढ़ें रेट लिस्ट
एलपीजी गैस के बढेंगे दाम!
हर महीने की तरह अप्रैल 2023 में भी एक बार फिर सरकारी गैस कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडरों की नई कीमतें जारी करेंगी. इससे पहले मार्च में घरेलू और कॉमर्शियल सभी ग्राहकों को एलपीजी की कीमतें बढ़ने से झटका लगा था. घरेलू गैस की कीमतें 50 और कॉमर्शियल गैस की कीमतें 350 रुपये बढ़ गई थीं. ऐसे में इस बार भी संभावनाएं हैं कि सरकारी गैस कंपनियां एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी कर सकती हैं.
कार खरीदना भी होगा महंगा
देश में BS-6 का पहला स्टेज खत्म हो गया और दूसरा स्टेज शुरू हो गया है जिसके चलते ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों को नए सिरे से अपडेट करने वाली हैं. इस खर्च की भरपाई कंज्यूमर्स से ही होगी. ऐसे में सीधा असर नई कार खरीदने वालों की जेब पर पड़ेगा. इसीलिए 1 अप्रैल से नई लग्जरी कार खरीदने वालों को बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि इनकी कीमतों में ऑटोमोबाइल कंपनियों इजाफा कर सकती हैं.
Mutual Fund: 30 सितंबर से पहले करवा लें म्यूचुअल फंड नॉमिनेशन, SEBI ने की घोषणा
Gold से जुड़ा है चौथा बदलाव
गोल्ड भारतीयों के लिहाज से निवेश का बेहतरीन साधन है. ऐसे में 1 अप्रैल 2023 से उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा होने वाला है. फिजिकल गोल्ड को ई-गोल्ड और ई-गोल्ड को फिजिकल में कन्वर्ट करने में किसी भी प्रकार का कैपिटल गेन टैक्स नहीं वसूला जाएगा. इसका ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय बजट 2023-24 पेश करने के दौरान किया था.
यह भी पढ़ें: Mahila Samman Savings Certificate: दो साल तक इस योजना में करें निवेश, मिलेगा 7.5% का ब्याज
इंश्योरेंस पर भी लगेगा टैक्स
1 अप्रैल 2023 से इंश्योरेंस से होने वाली कमाई पर भी टैक्स लगने वाला है. वित्तीय बजट 2023-24 के अनुसार, अगर किसी निवेशक के इंश्योरेंस का प्रीमियम 5 लाख से ज्यादा का है तो उसे इंश्योरेंस से होने वाली कमाई पर टैक्स देना होगा. अभी तक यह पूरी तरह टैक्स फ्री थी और इसका सबसे बड़ा फायदा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स को मिलता था लेकिन अब उन सभी को 1 अप्रैल 2023 से बड़ा झटका लगने वाला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
LPG कीमतों से गोल्ड खरीदने तक, 1 अप्रैल से इन 5 नियमों में होगा बड़ा बदलाव