दुनिया के किसी भी कोने में घुमने से लेकर नौकरी, बसने जैसी सुविधाओं के लिए पासपोर्ट की जरुरत पड़ती है. हालांकि कई ऐसे देश हैं जहां के पासपोर्ट की कॉस्ट बहुत ज्यादा है. यहां आप जानेंगे कि किस देश का पासपोर्ट सबसे ज्यादा महंगा है.
Slide Photos
Image
Caption
स्विट्जरलैंड का नाम आते ही सबसे पहले वहां की खुबसूरत बर्फीली पहाड़ियां आंखों के सामने छा जाती हैं और उसपर ज्यूरिख की शाम खुबसूरत नजारों से मन को खुश कर देता है लेकिन क्या आपको पता है वहां के पासपोर्ट की क्या कॉस्ट है? दरअसल स्विस सिटीजन्स के लिए पासपोर्ट की कीमत करीब 150 यूरो है यानी भारतीय मुद्रा में कम से कम 11,578 रुपये हैं.
Image
Caption
मेक्सिको सुंदर समुद्री किनारों के लिए खूब फेमस है. हालांकि यहां के सिटीजन्स के लिए पासपोर्ट को रिन्यू कराने की कॉस्ट करीब 170 डॉलर है यानी भारतीय मुद्रा में कम से कम 13,122 रुपये हैं.
Image
Caption
ऑस्ट्रेलिया सिटीजन्स के लिए पासपोर्ट को रिन्यू कराने की कीमत करीब 220 डॉलर है यानी भारतीय मुद्रा में कम से कम 16,981 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
Image
Caption
क्यूबा के सिटीजन्स को नए पासपोर्ट के लिए कम से कम 105 डॉलर और रिन्यू कराने के लिए एक्स्ट्रा 21 डॉलर खर्च करने पड़ते हैं. अगर कोई सिटीजन 10 साल के लिए क्यूबाई पासपोर्ट होल्ड करता है तो उसे लगभग 270 डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं यानी भारतीय मुद्रा में कम से कम 20,841 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
Image
Caption
लेबनान के सिटीजन्स को पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए कम से कम 795 डॉलर खर्च करने पड़ते हैं यानी भारतीय मुद्रा में करीब 61,342 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. वहीं अगर कोई नागरिक लेबनान से बाहर रह रहा है तो उसे करीब 600 डॉलर खर्च करने होंगे.
Short Title
ये हैं सबसे महंगे Passport, खर्च करने पड़ सकते हैं इतने रुपये