रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के कारण लंबे वक्त से भारतीय शेयर मार्केट (Share Market) में निवेशक एक गिरावट का दौर देख रहे थे. हालांकि अभी भी निफ्टी और सेंसेक्स (Nifty & Sensex) के दिन-प्रतिदिन के आंकड़े थोड़ी चिंताजनक स्थितियां दर्शातें हैं. वहीं इस बुरे वक्त में भी अडानी ग्रुप (Adani Group) की अलग-अलग कंपनियों के शेयर्स ने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिए हैं. अडानी ग्रुप के चार शेयर्स तो ऐसे हैं जो कि लोगों को हर दिन मुनाफे का एक नया स्तर हासिल करने में मदद कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये कौन से शेयर्स हैं जिन्होंने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर शेयर की उपाधि तक हासिल कर ली है.
Slide Photos
Image
Caption
अडानी विल्मर की शेयर मार्केट में सबसे नई कंपनी अडानी विल्मर है. 8 फरवरी, 2022 को लिस्टेड हुई अडानी विल्मर ने 2 महीने में ही निवेशकों को 162.53% का तगड़ा रिटर्न दिया है. तब से अब तक इसका प्रदर्शन शानदार रहा है. मंगलवार को एनएसई में यह अब तक के ऊंचे स्तर 579.95 रुपये पर पहुंच गया है.
Image
Caption
इन सबके बीच अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर का भाव मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 52 हफ्ते के उच्च शिखर 2,189.80 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को 36.25 फीसदी की कमाई करवाई है. पिछले एक साल में 82.93% और पिछले तीन साल में यह शेयर 1,317 फीसदी उछला है.
Image
Caption
इसके अलावा ग्रुप का एक महत्वपूर्ण स्टॉक अडानी ग्रीन भी है. इसने भी मंगलवार को एनएसई में कारोबार के शुरुआती डेढ़ घंटे में ही 2,209.95 रुपये के स्तर को छू लिया था. यह इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर है. पिछले एक साल में इसने 83.76 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि 3 साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 5,737 फीसदी की उड़ान भरी है.
Image
Caption
इसी तरह अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) ने भी मंगलवार को 52 हफ्ते का उच्च शिखर छू लिया है. इसके शेयर का भाव 2,485 रुपये पर पहुंच गया है. अडानी ग्रीन में किया गया निवेश एक साल में ही दोगुने से ज्यादा हो गया है. इस दौरान इसने 106 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 3 साल में इस शेयर ने 1748 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. तीन साल पहले 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशक को 17 लाख रुपये मिल रहे हैं.