सार्वजनिक जीवन में ड्रोन की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है. भारत सरकार भी इसे बढ़ावा देने के लिए पिछले कुछ सालों से ड्रोन पॉलिसी को उदार बना रही है. अब ड्रोन सिर्फ डिफेंस सेक्टर के लिए प्रतिबंधित नहीं रह गया है बल्कि कृषि, हेल्थकेयर, टूरिज्म सहित दूसरे सेक्टर्स में भी इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी तेजी से बदलाव हो रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
अडानी एंटरप्राइजेज ने कृषि ड्रोन स्टार्टअप जनरल एरोनॉटिक्स (General Aeronautics Private Limited) में 50 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है. अडानी एंटरप्राइजेज की तरह रतन इंडिया एंटरप्राइजेज ने भारत की अग्रणी ड्रोन निर्माण कंपनी थ्रॉटल एयरोस्पेस सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (टीएएस) में 60 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है.
Image
Caption
अब भारत सरकार के लिए अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट आदि जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए स्पलाई चेन सिस्टम में ड्रोन के उपयोग की अनुमति देने की संभावना अधिक है. भारतीय ड्रोन बाजार में हाल की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए, मार्केट एक्सपर्ट ने ड्रोन से जुड़े 5 स्टॉक्स की लिस्ट बनाई है
Image
Caption
हैदराबाद की Zen Technologies कंपनी डिफेंस सप्लाई में है. कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है. कंपनी को हाल ही इंडियन एयरफोर्स से करीब 155 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. आगे भी ऑर्डर बुक मजबूत रहने का अनुमान है.फिलहाल यह 167 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Image
Caption
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का पब्लिक इश्यू उनमें से एक है. इस डिफेंस कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 165-175 रुपये प्रति शेयर था. यह 1 अक्टूबर 2021 को एनएसई और बीएसई पर करीब 170 फीसदी के बंपर प्रीमियम पर लिस्ट हुआ.फिलहाल यह 597 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Image
Caption
बीईएल भी भारत में ड्रोन इंडस्ट्री में तेजी से काम कर रहा है और भारतीय नौसेना के लिए ड्रोन विकसित करने पर काम कर रहा है. फ़िलहाल इसका शेयर 230 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Image
Caption
इस कंपनी के शेयर्स में भी बड़े उछाल की संभावनाएं जताई जा रही हैं. विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. कंपनी का शेयर अभी 87 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Image
Caption
रतन इंडिया इंटरप्राइजेज भी ड्रोन इंडस्ट्री में सक्रिय है और ज़रूरत के अनुसार ड्रोन की टेक्नोलॉजी में लगातार विकास कर रही है जिसके चलते आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर्स भागते हुए नजर आ सकते हैं. फ़िलहाल कंपनी का शेयर 40 रुपये का है.