उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Aditiyanath Government) ने जेवर में फिल्म सिटी के निर्माण कर रही है जिसके चलते यहां अन्य बड़े प्रोजेक्ट के भी आने की संभावना है. ऐसा ही एक प्रोजेक्ट पॉड टेक्सी (Pod Taxi) से जुड़ा है लेकिन आखिर यह प्रोजेक्ट क्या है चलिए इसे समझते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, मंगलवार को यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) की बोर्ड बैठक में पॉड टैक्सी (Pod Taxi) की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) पर चर्चा हुई है. इस बैठक में एक बार फिर डीपीआर में बदलाव की बात कही गई है. अब जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से फिल्म सिटी (Film City) तक नॉन स्टॉप पॉड टैक्सी दौड़ाई जाएगी जिससे वक्त की बजत होगी.
Image
Caption
वहीं इस बैठक में एक चर्चा यह भी हुई है कि नॉन स्टॉप के साथ ही सामान्य पॉड टैक्सी भी चलेगी लेकिन दोनों ही तरह की पॉड टैक्सी का रंग अलग-अलग होगा. इससे नॉन स्टॉप और सामान्य टैक्सी की पहचान हो सके. सामान्य टैक्सी हर एक स्टेशन पर रुकेगी.
Image
Caption
Pod Taxi के स्टेशन की बात करें तो फिल्म सिटी, रबुपूरा का पश्चिमी भाग, सेक्टर-34 का दक्षिणी विभाग, 130 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर-28 और 33 के बीच में सेक्टर-33, टॉय पार्क, 75 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर-29 और 32 के जंक्शन पर सेक्टर-32, अपैरल पार्क, सेक्टर-29, 75 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर-29 और 32 का जंक्शन, एमएसएमई पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क, 60 और 75 मीटर चौड़ी सड़क का जंक्शन और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जुड़ेंगे.
Image
Caption
वहीं इस प्रोजेक्ट के रूटों की बात करें तो बैठक के दौरान पॉड टैक्सी के लिए रूटों पर विचार किया गया है. इसमें पहले विकल्प के तौर पर 60 मीटर रोड के बीच से ले जाने पर विचार हुआ. वहीं दूसरा विकल्प था सेक्टर के बीच से रूट दिया जाए. इसके अलावा तीसरा रूट यह तय हुआ कि कि दो सेक्टरों को बांटने वाली 100 मीटर रोड के बीच से इसका रूट बनाया जाए क्योंकि ऐसा होने से आठ सेक्टर जुड़ जाएंगे. बैठक के दौरान इसी तीसरे रूट पर मुहर लगाई गई है.
Image
Caption
इसके साथ ही बैठक के दौरान दो चरण में पॉड टैक्सी शुरू करने की योजना पर चर्चा हुई है. पहले चरण में करीब 146 पॉड टैक्सी खरीदी जाएंगी. ऐसे में चलते 20 सेकेंड में यात्रियों को पॉड टैक्सी मिलेगी. वहीं दूसरे चरण में 799 पॉड टैक्सी का बेड़ा तैयार किया जाएगा जिसके बाद यह समय 6-3 सेकेंड में सिमट जाएगा.