डीएनए हिंदी: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) डीमर्जर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से अलग हो एक नई कंपनी बन चुकी है. रिलायंस से अलग होने के कुछ समय बाद मुकेश अंबानी ने कहा कि JFSL का लक्ष्य फाइनेंशियल सर्विसेज का लक्ष्य सरल, किफायती और इनोवेटिव डिजिटल फर्स्ट सॉल्यूशन मुहैया कराना है.
Slide Photos
Image
Caption
मार्च 2023 में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने बताया था कि वह अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज के वेंचर रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (RISL) का डीमर्जर करने का प्लान बना रही है. रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (RSIL) के इक्विटी शेयर का नाम बदलकर जल्द ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड किया जाएगा.
Image
Caption
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी ने कंपनी की 2022-23 एनुअल रिपोर्ट में शेयरहोल्डर्स से कहा कि जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में विकास के अवसरों का लाभ उठाने और भारत में डिजिटल फाइनेंस को बदलने में अहम भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल तैयार है.
Image
Caption
RIL की एनुअल रिपोर्ट 2022-23 में अंबानी ने बताया कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का लक्ष्य सरल, किफायती और इनोवेटिव डिजिटल फर्स्ट सॉल्यूशन मुहैया कराना है. अंबानी ने आगे बताया कि डिजिटल क्रांति जन धन खातों, डिजिटल पेमेंट, स्मार्टफोन यूज और कम लागत वाले डेटा के जरिए से देश में तेजी से फैल रही है.
Image
Caption
मुकेश अंबानी ने बताया कि फाइनेंशियल सर्विसेज कई रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के अधीन होती हैं. इंडिपेंडेंट फाइनेंसियल सर्विसेज यूनिट हमें भारतीय बाजार में मौजूद अवसरों तक पहुंचने की अनुमति देगी.
Image
Caption
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के साथ रिलायंस की टेक्नोलॉजी का लाभ उठाएगी और भारतीयों के लिए फाइनेंशियल सर्विसेज की पहुंच को लोकतांत्रिक बनाते हुए डिजिटल रूप से वित्तीय सेवाएं प्रदान करेगी.
Image
Caption
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग होने के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर की वैल्यू उम्मीद से कहीं ज्यादा 261.85 रुपये तय हुई है. डीमर्जर के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड Reliance की नई कंपनी बनकर सामने आई है.
Short Title
Mukesh Ambani डिजिटल फाइनेंस में मचाएंगे धमाल, जानें रिलायंस का मास्टर प्लान