कोविड (Covid) के वक्त में मोदी सरकार की मुफ्त राशन योजना आम आदमी के लिए बेहद मददगार साबित हुई थी. इसके तहत सरकार ने राशन कार्ड के जरिए देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त उपलब्ध कराया था. इस प्रोसेस को सरल बनाने के लिए सरकार ने आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने की बात कही थी और इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 रखी थी लेकिन अब सरकार ने अपना फैसला बदल दिया है जिससे प्रवासियों को एक बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
Slide Photos
Image
Caption
सरकार ने अब 31 मार्च को राशन-आधार कार्ड लिंकिंग की मियाद को बढ़ा दिया है. अब इसे 30 जून कर दिया गया है. हो गई है. आप अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से 30 जून तक लिंक करवा सकते हैं. सरकार का मानना है कि इस राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के बाद ये सुनिश्चित करना आसान हो जाएगा कि सभी जरूरतमंदों को उसके हिस्से का खाद्यान मिल रहा है.
Image
Caption
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इससे पहले भी इस समय सीमा को एक्सटेंड किया था. सरकार ने पहले इस काम के लिए 31 दिसंबर 2021 तक का समय दिया था, जिसे बाद में 31 मार्च तक बढ़ाया गया था और अब यह 30 जून कर दी गई है.
Image
Caption
दरअसल, हाल ही में जारी एक बयान के अनुसार राशन कार्ड को आधार से जोड़ने का काम अब 30 जून 2022 तक किया जा सकता है. जब से सरकार ने राशन कार्ड को ‘सार्वभौमिक’ या एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड घोषित किया है, तब से इसे आधार से जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है. आधार से लिंक करने के माध्यम से सरकार भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर लगाम लगाने की तैयारी भी कर रही है.
Image
Caption
आपको बता दें कि सरकार ने 2019 में ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य पूरे देश में एक राशन कार्ड को नियमित करना है. इसके तहत कहीं से भी बना राशन कार्ड पूरे देश में मान्य होगा. इसका सारा काम डिजिटली किया जा रहा है, ताकि किसी तरह की हेराफेरी न की जा सके और लोगों को इसका लाभ मिल सके.
Image
Caption
जानकारी के मुताबिक वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलता है. एक आंकड़ा यह भी दिया गया है कि इस साल फरवरी के मध्य तक राशन के 96 फीसदी लाभार्थियों ने खुद को वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना में शामिल कर लिया है. वहीं अभी कई राज्यों में नामांकन का काम चल रहा है, इसलिए सरकार ने 31 मार्च की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दिया है जिससे कोई भी राशन से वंचित ना हो.