आज के दौर में लोग ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए आसानी से शॉपिंग करते हैं और इसके चलते कंपनियां धमाकेदार सेल लेकर आती रहती हैं. इसके तहत अब फ्लिपकार्ट की एक जबरदस्त सेल यानी फ्लिपकार्ड बिग सेविंग डेज सेल (Flipkart Big Saving Days Sale) शुरु होने वाली है जिसमें लोग बेहद आकर्षक कीमतों में जरूरी चीजें खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि इस सेल में कंपनी द्वारा कुछ विशेष छूट भी दी जा रही है.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी चर्चित बिग सेविंग डेज सेल के लिए आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के साथ साझेदारी की है. अगर आप बिग सेविंग डेज सेल में आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का अलग से डिस्काउंट मिलेगा जो कि यूजर्स के लिए बड़े फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
Image
Caption
इस सेल में लोगों को स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, एसी समेत कई इलेक्ट्रोनिक सामान पर 75 से 80 परसेंट की छूट दी जा रही है. इस सेल में आप वनप्लस का 32 इंच का स्मार्ट टीवी 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Lenovo का 57,999 रुपये का लैपटॉप यहां आपको 36,990 रुपये में मिल जाएगा जो कि एक किफायती कीमत मानी जा रही है.
Image
Caption
फ्लिपकार्ट की सेल में आप सबसे ज्यादा फायदा स्मार्टफोन की खरीद पर उठा सकते हैं. रेडमी नोट 10टी स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये है. फ्लिपकार्ट की सेल में यह फोन 11,249 रुपये में मिल रहा है. इसी तरह आप सैमसंग, मोटोरोला, वीवो और शाओमी जैसी तमाम कंपनियों के फोन अच्छे डिस्काउंट में खरीद सकते हैं.
Image
Caption
इस सेल में फ्लिपकार्ट बाय मोर-सेव मोर ऑफर लेकर आया है. इसके तहत ज्यादा शॉपिंग करने पर ज्यादा डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इसमें आपको 3 सामान की खरीद पर 5 परसेंट की अलग से छूट दी जाएगी.
Image
Caption
इस सेल में समय के साथ भी अहम ऑफर्स मिल रहे हैं. रश अवर्स में सेल शुरू होने ही कुछ घंटों में यूजर्स खास फायदे उठा पाएंगे. रश अवर्स का समय 12 अप्रैल को दोपहर बाद 2 बजे का है. इसी तरह टिक-टिक डील्स में दोपहर 12 बजे से रात के 10 बजे तक कम से कम कीमत में सामान खरीदने का मौका मिलेगा. वहीं आपको एक स्पेशल क्रेजी डील्स भी मिलेगी. इस डील पर आप रोजाना सुबह 8 बजे, 12 बजे और शाम 4 बजे शॉपिंग करने पर कुछ एक्स्ट्रा फायदा उठा सकते हैं.