आज से 10 साल पीछे जाएं तो इंटरनेट आज के मुकाबले बहुत ही महंगा हुआ करता था. आज के समय में लोग इंटरनेट की हेल्प से बहुत ही आसानी से किसी भी कंटेंट के बारे में देख, पढ़ और सुन सकते हैं. ऐसे में वीडियो कंटेंट को लेकर लोगों में खासा दीवानगी देखने को मिली खासकर यूट्यूब को लेकर. यूट्यूब पर वीडियो कंटेंट ने लोगों के सामने कमाई का एक मौका भी दिया. आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो यूट्यूब से लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. आइए आज हम आपको भारत के 4 टॉप यूट्यूबर्स से मिलवाते हैं जिनकी नेटवर्थ लाखों-करोड़ों में है.
Slide Photos
Image
Caption
यूट्यूब पर आशीष चंचलानी का 'आशीष चंचलानी वाइन्स' नाम से एक चैनल है, जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं. अगर उनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो वर्तमान समय में ये करीब 30 करोड़ रुपये है. शुरुआत में आशीष चंचलानी फिल्मों के रिव्यू का काम किया करते थे लेकिन बाद में उन्होंने वाइन बनाने शुरू कर दिए. 7 जुलाई 2009 को आशीष ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था लेकिन उन्होंने अपना पहला वीडियो 2014 में डाला था. आज के समय में उनके चैनल पर लगभग 2.73 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.
Image
Caption
निशा मधुलिका एक इंडियन शेफ और रेस्टोरेंट कंसल्टेंट होने के साथ-साथ यूट्यूबर भी हैं. घर-घर में अपनी आसान और जायकेदार रेसिपी से पहचान पा चुकी निशा मधुलिका के यूट्यूब चैनल को खूब देखा जाता है जिस पर करीब 1.23 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. निशा मधुलिका की नेटवर्थ लगभग 33 करोड़ रुपये है. इन्होने अपना यूट्यूब चैनल 2009 में शुरू किया था. बता दें कि सोशल मीडिया समित एंड अवॉर्ड्स 2017 में उन्हें टॉप यूट्यूब कुकिंग कंटेंट बनाने के लिए अवॉर्ड भी मिल चुका है.
Image
Caption
यूट्यूब पर अमित भड़ाना ने अपने नाम से ही एक यूट्यूब चैनल की शुरूआत की. इस चैनल पर अमित के लगभग 2.37 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. 2021 के आंकड़ों के मुताबिक अमित की नेटवर्थ लगभग 47 करोड़ रुपये हैं. बता दें कि शुरुआत में अमित ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक वीडियो बनाई थी और फिर उसे Dubmash पर अपलोड कर दिया था. देखते ही देखते वह वीडियो वायरल हो गया और उसके बाद अमित ने एक के बाद एक वीडियो अपलोड करने शुरू कर दिए.
Image
Caption
कैरी मिनाटी के नाम से तो आप बिलकुल वाकिफ होंगे लेकिन हम बता दें कि उनका असली नाम अजय नागर है. अजय यूट्यूब चैनल के सितारों में से एक है. उनके चैनल पर लगभग 3.88 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. सिर्फ 22 साल की उम्र में ही अजय की लगभग 30 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है. कैरी मिनाटी का एक और चैनल है CarryisLive जिस पर वह सिर्फ गेमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं.