लगातार बिगड़ती देश की आर्थिक स्थिति के चलते आरबीआई से लेकर सभी बैंकों ने ब्याज दरों में कटौतियां की हैं और लोन पर ब्याज दरों मे इजाफा भी किया है लेकिन देश के प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान किया है जो कि बचत की सोच रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है.
Slide Photos
Image
Caption
ICICI Bank द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 2 करोड़ से ज्यादा और 5 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ाईं हैं. बैंक ने इसकी घोषणा करते हुए 13 मई से नई दरें लागू होने की जानकारी दी है. इस बदलाव के बाद बैंक अब 7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर अब 2.75 के बदले 3 फीसदी ब्याज दे रहा है. पहले 30 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 3 फीसदी थी लेकिन अब ब्याज दर 3.25 फीसदी है.
Image
Caption
आईसीआईसीआई बैंक 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 3.25 फीसदी के बदले अब 3.40 फीसदी ब्याज देगा. इसी प्रकार, 91 से 184 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर पहले ब्याज दर 3.5 फीसदी थी जिसे बैंक ने बढ़ाकर 3.6 फीसदी कर दिया है. हालांकि, 185 से 270 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 3.75 फीसदी की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Image
Caption
आईसीआईसीआई बैंक 271 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट के लिए 4 फीसदी ब्याज दर बनाए रखेगा. साथ ही, 1 वर्ष से लेकर 15 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 4.5 फीसदी ब्याज दर बरकरार रखा है.
Image
Caption
वहीं, 15 महीने से 18 महीने से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 4.65 फीसदी रहेगी. 18 महीने से 2 साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर 4.7 फीसदी रहेगी.
Image
Caption
खास बात यह है कि 2 साल 1 दिन से लेकर 3 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 4.8 फीसदी पर स्थिर बनी हुई है. वहीं, 3 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर भी 4.85 फीसदी ब्याज दर में बदलाव नहीं किया गया है.