अक्सर हम स्टार्टअप के लिए किसी इन्वेस्टर की तलाश करते हैं, लेकिन अब भारतीय टेलीविज़न पर भी बिज़नेस रियलिटी शो (Business Reality Show) शुरू हो चुका है.
यदि हम भारत में प्रसारित होने वाले सभी रियलिटी शो के इतिहास को देखें, तो हमें मास्टर शेफ, कॉमेडी, डांस और कई ऐसे प्रतिभाओं से जुड़े विविध प्रकार के शो देखने को मिल जाते हैं. हालांकि, अब टेलीविज़न पर एक नए तरह के रियलिटी शो ने दस्तक दी है. यह शो अमेरिकन बिज़नेस रियलिटी शो "Shark Tank" का भारतीय वर्जन Shark Tank India है. बता दें यह OTP प्लैटफार्म और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न (Sony Entertainment Television) पर दिखाया जाएगा.
इस शो में क्या होता है?
Shark Tank India बेसिकली स्टार्टअप में बढ़ते रुझान को देखते हुए शुरू किया गया है. इस शो में fund investors का एक पैनल है जिन्हें ''Sharks'' कहते हैं. ये शार्क्स अलग-अलग Young Entrepreneurs के Business Idea या Product के बारे में सुनते हैं. अगर इन्हें किसी का आईडिया बिजनेस के हिसाब से मुनाफा भुनाने वाला लगता है तो यह इन्वेस्ट करते हैं. इस शो में कुल 7 शार्क्स हैं जिनमें से 5 Sharks शो में रहते हैं.
लोगों को यह शो काफी पसंद आ रहा है. जिन्हें स्टार्टअप के बारे में कोई ज्ञान नहीं है वह इस शो से काफी कुछ जान पा रहे हैं. आइए जानते हैं कौन हैं Shark Tank India के वो 7 "Sharks."
Slide Photos
Image
Caption
अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) शार्क टैंक इंडिया के सबसे चर्चित Shark हैं. अशनीर फिनटेक फर्म भारतपे के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इन्होने IIT दिल्ली और IIM अहमदाबाद से पढ़ाई की है. वहीं शार्क टैंक के ज़रिये अशनीर ने अब तक BluePine Industries, booz scooters, Tagz Foods, Skippi Pops, Raising Superstars, Beyond Snack, Otua, WeSTOCK और Aas Vidyalaya जैसी कंपनियों में Invest किया है.
Image
Caption
शुगर कास्मेटिक लगभग लड़कियों के पर्स में लिप बाम या स्किन केयर के तौर पर मिल ही जाता है. विनीता सिंह (Vineeta Singh) इसी कंपनी की CEO और Co-Founder हैं. शार्क टैंक के जरिया विनीता अब तक BluePine Industries, booz scooters, Heart up my Sleeves, NOCD, CosIQ, और Skippi Pops में Invest कर चुकी हैं.
Image
Caption
पीयूष बंसल (Peyush Bansal) Lenskart.com के Founder और CEO हैं. सितंबर 2019 तक, लेंसकार्ट के भारत के 70 से ज़्यादा शहरों में स्टोर थे. अब इसके आउटलेट्स आपको ज्यादातर जगहों पर देखने को मिल जाएंगे. पीयूष बंसल ने Shark Tank India के ज़रिये Vivalyf Innovations- Easy Life, Ariro, Nuutjob, Meatyour, EventBeep, Farda, LOKA, Annie, Caragreen, The Yarn Bazaar, PNT, Find Your Kicks India और Aas Vidyalaya जैसी कंपनियों में निवेश किया है.
Image
Caption
ग़ज़ल अलघ (Ghazal Alagh) Mamaearth की Co founder & Chief Innovation Office हैं. MamaEarth पहला भारतीय Beauty ब्रांड है जो अपने उत्पादों में Toxic Chemicals नहीं मिलाता है. बता दें कि ग़ज़ल अभी तक Shark Tank India का हिस्सा नहीं बनी हैं.
Image
Caption
शार्क नमिता थापर (Namita Thapar) एक ग्लोबल फार्मा कंपनी Emcure Pharmaceutical की Executive Director हैं. थापर भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य -सुधार को लेकर जुनूनी हैं. कोविड महामारी के दौरान ये YouTube पर Uncondition Yourself with Namita Thapar नाम का Talk Show चलाती थीं. शार्क टैंक में नमिता ने अब तक Bummer, Skippi Pops, Menstrupedia और IN A CAN में Invest किया है.
Image
Caption
अमन गुप्ता (Aman Gupta) boAt के Co-Founder और CMO हैं. boAt के Headphones और Earphones किफायती और सस्ते होने की वजह से भारतियों की पहली पसंद है. शार्क टैंक इन्वेस्टमेंट की बात करें तो अमन अब तक BluePine Industries, Peeschute और IN A CAN में इन्वेस्ट कर चुके हैं.
Image
Caption
इस लिस्ट में दूसरे shark हैं अनुपम मित्तल (Anupam Mittal). ये Shaadi.com - People Group के संस्थापक और सीईओ (Founder & CEO) हैं. अनुपम ने बॉस्टन कॉलेज, अमेरिका से अपनी पढ़ाई पूरी की. 1997 में अनुपम मित्तल ने Sagaai.com नाम से ऑनलाइन वेडिंग सर्विस शुरू की थी, जिसे 1999 में Shaadi.com कर दिया गया. अनुपम मित्तल शार्क टैंक के ज़रिये Heart up my Sleeves, CosIQ, Revamp Moto, Skippi Pops, Vivalyf Innovations- Easy Life और Meatyour जैसी कंपनियों में निवेश कर चुके हैं.