डीएनए हिंदी: 1 फरवरी 2023 को सुबह 11 बजे संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पांचवीं बार भारत का आम बजट (Union budget) पेश करेंगी. इस मौके पर सभी राजनीतिक दलों से नेता मौजूद रहेंगे. कल के दिन का आम जनता को भी बेसब्री से इंतजार है क्योंकि बजट (Budget 2023) के सामने आने से पता चलेगा कि दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली किन चीजों के दाम बढ़ेगें और किन के कम होंगे. विश्व भर में फैली मंदी की आहट के बीच इस बजट से देश के लोगों की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. क्या आपको पता है हर साल पेश होने वाले बजट में बहुत कुछ ऐसा होता है जिसे सभी को जानना चाहिए. आइए देखते हैं आप नीचे दिए हुए कितने सवालों के सही जवाब जानते हैं. आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमने आखिरी स्लाइड में सही जवाब मेंशन कर रखें हैं.
Slide Photos
Image
Caption
क्या आपको पता है आखिर बजट का सही अर्थ क्या होता है? क्या वो किसी तरह की किताब होती है या कई सारे दस्तावेजों की पोटली? इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन में ही छुपा हुआ है.
Image
Caption
अगर आपने पहले सवाल का सही जवाब दे दिया है तो चलिए दूसरे सवाल की ओर रुख करते हैं "बजट के पेपर्स कहां प्रिंट किए जाते हैं?"
Image
Caption
इस क्विज का तीसरा और सबसे अहम सवाल, "बजट भाषण के कितने भाग होते हैं?"
Image
Caption
हमें पूरी उम्मीद है कि आप इस क्विज का भरपूर आनंद उठा रहे होंगे, हां सवाल थोड़े मुश्किल तो हैं पर ये जरूरी भी हैं. इनसे पता चलता है कि आप अपने देश के बजट को लेकर कितना जानते और समझते हैं. ये रहा इस कड़ी का चौथा सवाल, "वित्त विधेयक कब पेश किया जाता है?"
Image
Caption
इकोनॉमिक सर्वे जिसे आर्थिक सर्वे भी कहा जाता है इसमें देश के आर्थिक विकास का सालभर का लेखा-जोखा होता है जिसके आधार पर यह अंदाजा लगाया जाता है कि बीते 1 साल से अंदर देश की अर्थव्यवस्था किस तरह की रही. इस बात से अबतक तो आपको अंदाजा हो ही गया होगा कि इकोनॉमिक सर्वे कब पेश किया जाता है?
Image
Caption
भारत को आजाद हुए 75 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि भारत के आजाद होने के बाद पहला बजट किसने पेश किया था?
Image
Caption
इस बात को तो हम सभी जानते हैं कि भारत में 1974 में पहली बार आजाद भारत का बजट पढ़ा गया पर क्या आप जानते हैं कि "हिंदी में पहली बार बजट कब तैयार हुआ था?"
Image
Caption
आप सब सोच रहें होंगे कि एक के बाद एक सवाल काफी मुश्किल होते जा रहे हैं तो लीजिए यहां आपके लिए एक आसान सवाल जिसका जवाब पांचवी क्लास के बच्चे को भी पता होता है पर क्या आपको पता है इसका सही उत्तर, "संसद में बजट कौन पेश करता है?"
Image
Caption
संसद में जब बजट पढ़ा जाता है तो सरकार बताती है कि आने वाले वर्ष में वह किस सेक्टर पर कितना खर्च करेगी. हर विभाग के लिए बजट अनुमोदित किया जाता है. अगर हम आपसे पूछे कि "बजट किससे संबंधित होता है?" और इस सवाल के लिए ऊपर दिए हुए ऑप्शन में से आपको एक सही उत्तर का चुनाव करना है तो आप किस ऑप्शन का चुनाव करेंगें?
Image
Caption
इस क्विज का आखिरी सवाल "भारत का इकोनॉमिक सर्वे किससे संबंधित है?" हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये क्विज खेलकर मजा आया होगा. आप भी अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें और देखिए वो कितने सवालों के सही जवाब दे पाएं.
Image
Caption
आप सभी सोच रहें होंगे कि कैसे पता करें कि कितने सवालों के उत्तर का आपने सही अनुमान लगाया तो परेशान होने कि कोई बात नहीं है. ये रहे सभी सवालों के सही उत्तर. हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये क्विज पसंद आया होगा ऐसे ही और भी मजेदार जानकारी को पाने के लिए डीएनए हिंदी वेबसाइट और सोशल पेज को फॉलो करना ना भूलें.
Short Title
Union Budget 2023 Quiz: क्या आपको पता है बजट से जुड़े इन 10 सवालों के सही जवाब?