सोशल मीडिया पर लगातार फर्जीवाड़े और फेक न्यूज की खबरें आती रहती हैं. कुछ ऐसा ही फर्जीवाड़ा पोस्ट ऑफिस के नाम पर भी हो रहा है. अगर आप भी इंडिया पोस्ट के ग्राहक हैं या पोस्ट ऑफिस से संबंधित मैसेज आपके पास भी आ रहे ह हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. इंडिया पोस्ट ने एक एडवाइजरी जारी की है.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें पोस्ट ऑफिस की तरफ से 6 हजार रुपये के इनाम देने की बात कही गई है. इसके बाद पोस्ट ऑफिस ने इसके लिए अपना बयान जारी किया है और यह भी बताया है कि यह खबर सही है या गलत है.
Image
Caption
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से इंडिया पोस्ट के नाम पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इसमें कहा गया है, 'लकी ड्रॉ के जरिए विनर्स को 6 हजार रुपये का इनाम दिए जाएगा. इस इनाम को जीतने के लिए जरूरी है कि आप पर्सनल डिटेल्स साझा करें. आपको बता दें कि लोगों की पर्सनल डिटेल्स में पैन आधार से लेकर फोन नंबर और अन्य गोपनीय जानकारी मांगी जा रही हैं जिनका सार्वजनिक होना लोगों को मुसीबत में डाल सकता है.
Image
Caption
ऐसे में इस फेक वेबसाइट और यूआरएल को लेकर इंडिया पोस्ट ने एडवाइजरी जारी की है. इंडिया पोस्ट ने बताया है कि उसकी ओर से किसी भी प्रकार का लकी ड्रॉ, बोनस या प्राइज बेस्ड सर्वे शुरू नहीं किया गया है. वह इस तरह की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं है. इसके साथ ही उसने ग्राहकों को भी इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की सलाह दी है.
Image
Caption
वहीं पीआईबी ने इसे अपनी पड़ताल में एक धोखाधड़ी और स्कैम बताया है और लोगों को स्पष्ट तौर पर इस तरह के झांसे में ना आने की सलाह दी गई है क्योंकि लोगों की ही मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
.@IndiaPostOffice warns public against fraudulent URLs/Websites claiming to provide subsidies/prizes through certain surveys, quizzes
— PIB_INDIA Ministry of Communications (@pib_comm) April 23, 2022
Image
Caption
आपको बता दें कि पीआईबी एक सरकारी संस्था है जो कि भारत सरकार के आदेशों को जारी करती है और देश में फैले दुष्प्रचार को रोकने के लिए फैक्ट चेक भी करती है जिससे लोग किसी भी तरह के फर्जी दावों से भ्रमित ना हो.