धीरूभाई अंबानी ने कितनी मेहनत और संघर्ष से अपनी कंपनी को दुनिया की मशहूर कंपनियों में शुमार किया, यह हम सब जानते हैं. अगर ध्यान से देखें तो उनकी जिंदगी से ही हमें निवेश की बहुत बड़ी सीख मिलती है. आज उनकी जयंती के मौके पर जानते हैं निवेश में कैसे दिग्गज उद्योगपति की जिंदगी का फलसफा देख सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
हम सब जानते हैं कि मशहूर उद्योगपति ने शुरुआत में कुछ दिन तक तुर्की में एक पेट्रोल पंप पर भी नौकरी की थी. उन्होंने उस नौकरी को छोटा काम नहीं समझा. इसी तरह Investment करते हुए कम रकम न सोचें. आप महीने के 1000 रुपये ही भले निवेश करें, लेकिन इस दिशा में एक कदम उठाएं.
Image
Caption
धीरूभाई अंबानी ने अपनी जिंदगी में नए काम में हाथ डालने और जोखिम उठाने का खतरा हमेशा मोल लिया. पेट्रोल पंप की नौकरी छोड़कर वह स्वदेश लौटे. यहां उन्होंने अपने कारोबार की नींव डाली. इसी तरह पर्सनल निवेश में अगर आप मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो नई चीजें सीखनी होंगी. मार्केट के रिस्क को समझना होगा और फैसले लेने होंगे.
Image
Caption
धीरूभाई अंबानी ने अपनी जिंदगी में कई बार इस कोट का इस्तेमाल किया. इसका मतलब यह नहीं था कि उनके दिलों में गरीबों के लिए संवेदना नहीं थी. उनके कहने का मतलब था कि यथास्थितिवाद से बचना चाहिए. आगे बढ़ने, कामयाबी पाने के लिए कदम उठाने चाहिए. यही बात हमारे इनवेस्टमेंट पैटर्न पर भी लागू होती है. आपके पास कम पैसे भले हों लेकिन अगर आप सही तरीके से आगे बढ़ेंगे तो सफल होंगे.
Image
Caption
धीरूभाई अंबानी अक्सर कहते थे कि अगर आप सपने नहीं देखेंगे, तो किसी और के सपने पूरे करने के लिए काम करेंगे. ठीक यही बात निवेश पर भी लागू होती है. आपको अपनी जिंदगी में कितना निवेश करना है, कब निवेश करना है और कब तक के लिए करना है, ये लक्ष्य तय करना चाहिए. अगर आप सपने नहीं देखेंगे, तो लक्ष्य भी नहीं तय कर पाएंगे.
Image
Caption
किसी की भी जिंदगी ऐसी नहीं होती है, जिसमें मुश्किलें न हों. इन मुश्किलों का सामना करने का साहस पैदा करना चाहिए. धीरूभाई अंबानी कहा करते थे, 'चुनौतियों को अवसर में बदलना चाहिए.' हम सबको जीवन की मुश्किलों को अवरस में बदलने के तौर पर देखना चाहिए.