Christmas 2021 के लिए अभी तक अगर आपने कुछ गिफ्ट नहीं लिया तो परेशान न हों. 500 रुपये के बजट में आपके लिए ही 5 काम के Gift Ideas हैं. ये ऐसे गिफ्ट हैं जो आप किसी को भी दे सकते हैं और यह बहुत काम के भी हैं.
Slide Photos
Image
Caption
आज के समय में अक्सर हम मोबाइल चार्ज करना भूल जाते हैं. Power Bank ऐसे में बहुत काम आता है. मार्केट में इस समय बहुत से अच्छे पावर बैंक 500 रुपये तक में भी हैं. आप चाहें, तो किसी अपने को यह काम का गिफ्ट दे सकते हैं.
Image
Caption
Work From Home में सबका काम लैपटॉप से ही हो रहा है. बच्चों की पढ़ाई भी ऑनलाइन ही हो रही है. अगर आप कम बजट में काम का कुछ तोहफा देना चाहते हैं, तो लैपटॉप स्टैंड या टेबल बहुत काम की चीज है.
तस्वीर: Twitter से
Image
Caption
तस्वीर में यादें संजोकर देने का चलन कभी पुराना नहीं हो सकता. Photo Frame में किसी पुरानी या बेहतरीन याद को संजोकर दें. यह आपके बजट में भी है और तोहफा पाने वाले को भी जरूर पसंद आएगा.
Image
Caption
पौधे और प्रकृति का सीधा संबंध पॉजिटिविटी से है. जब बात गिफ्ट देने की है, तो Indoor Plants से बेहतर गिफ्ट तो कुछ और हो ही नहीं सकता.
Image
Caption
रंग-बिरंगी Led Lights ऐसा तोहफा है जो सबको पसंद आएगा. इन खूबसूरत लाइट्स का इस्तेमाल कहीं भी किया जा सकता है. जैसे कि बेडरूम या बालकनी, गार्डन या फिर किचन गार्डन में. क्रिसमस और New Year Party के लिए यह अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है.