मोदी सरकार देश में Digital Transactions को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम करती रही है. इसके सकारात्मक असर भी दिखने लगे हैं. इसी का नतीजा है कि वित्त वर्ष 2021 में भारत में करीब 44 बिलियन Digital Transactions किए गए हैं. डिजिटल दौर में अब डिजिटल सुरक्षा भी बेहद महत्वपूर्ण है. इस ट्रांजेक्शन के लिए सर्वाधिक UPI पेमेंट का प्रयोग किया जाता है लेकिन यदि आप भी डिजिटल पेमेंट का अधिक उपयोग करते हैं तो आपको कुछ सावधानियां रखने की आवश्यकता है.
Slide Photos
Image
Caption
हमें डिजिटल जानकारों द्वारा सदैव ये सलाह दी जाती है कि किसी भी कीमत पर किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें वरना आप हैकिंग के जाल में फंस सकते हैं. वहीं यदि आप UPI का प्रयोग करते हैं तो आपको बिना सोचे समझे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए. UPI स्कैम का इस्तेमाल हैकर यूजर्स को फंसाने के लिए करते हैं. हैकर्स एक लिंक शेयर करते हैं या कॉल करते हैं और उपयोगकर्ताओं को वेरिफिकेशन के लिए एक नया ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं जो कि आपके बैंक अकाउंट् को सेकेंड्स में खाली कर सकता है.
Image
Caption
आपको अपने मोबाइल के सॉफ्टवेयर को सदैव अपडेट रखना चाहिए आपके फोन में कोई भी सिस्टम अपडेट पेंडिंग नहीं होना चाहिए. इसके अलावा UPI एप्लिकेशंस की कंपनियां भी आए दिन अपने नए अपडेट्स निकालती रहती हैं इसलिए आवश्यक है कि आप अपने एप्स को अपडेट ही रखें.
Image
Caption
UPI यूजर्स के लिए सबसे खास बात ये भी है कि उन्हें अपना UPI एड्रेस कभी-भी शेयर नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही अपने फोन नंबर, क्यूआर कोड या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) को भी किसी को शेयर नहीं करना चाहिए.
Image
Caption
एक खास बात ये भी है कि आपको अनेकों UPI एप्लिकेशंस का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इसके चलते आप कभी-कभी हड़बड़ाहट में कन्फ्यूज हो सकते हैं और इसके चलते आपके अकाउंट का सारा पैसा निकल सकता है.