डीएनए हिंदी: अक्सर मां-बाप को घर में बच्चों के पैदा होने के बाद उनके भविष्य की चिंता सताने लगती है. ये चिंता तब और बढ़ जाती है जब बेटियां हो जाती हैं. दरअसल बेटियों की उच्च शिक्षा, शादी और उनके सुंदर भविष्य के लिए तमाम योजनाएं बनानी पड़ती हैं. अगर आपके घर में बेटी है और आपकी आय बहुत ज्यादा नहीं है तो यहां हम उसके बेहतर भविष्य के (Future Planning) के लिए निवेश (Investment Tips) और पैसों की बचत (Saving Tips) के बारे में बताएंगे. अगर आप भी अपनी बेटी के उच्च शिक्षा के लिए किसी बेहतर जगह निवेश करना चाहते हैं तो आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट  (Mutual Fund Investment) कर सकते हैं. 

कम रिस्क वाले फंड में निवेश

दिन पर दिन जिस तरह महंगाई बढ़ती जा रही है उस तरह बचत करना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में आप म्यूचुअल फंड स्कीम्स (Mutual Fund Schemes) में निवेश कर सकते हैं. हालांकि इसमें थोड़ा रिस्क है लेकिन मुनाफा (Good Investment Tips) भी खूब मिलता है.

उदाहरण के तौर पर मान लीजिये सात साल में आपको अपनी बेटी के लिए 50 लाख रुपये जमा करने हैं तो आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट (Systematic Investment Plan) में निवेश कर सकते हैं. वहीं अगर आप कम रिस्क में अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपके सबसे बेहतर विकल्प (Best Mutual Fund SIP Options) भी बाजार में मौजूद हैं. आइए जानते हैं किस तरह आप इस प्लान में निवेश करके अच्छी-खासी जमा पूंजी तैयार कर सकते हैं.

कितना निवेश करना होगा

अगर आपको 7 साल में 50 लाख रुपये का फंड तैयार करना है तो आपको हर महीने लगभग 40 हजार रुपये (Forty Thousand) का निवेश करना होगा. मालूम हो कि म्यूचुअल फंड में 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है. यह रिटर्न निवेशकों को कंपाउंड इंटरेस्ट (Compound Interest) के तौर पर मिलता है. इस तरह आप 7 साल में 50 लाख रुपये का फंड तैयार कर लेंगे. गौरतलब है कि mutual fund मार्केट पर निर्भर करता है जिसकी वजह से जोखिम भरा है इसलिए इसमें निवेश करने से पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट (Financial Experts) से जरुर राय ले लें. 


यह भी पढ़ें:  SBI : अब घर बैठे मंगवा सकते हैं चेक बुक, अपनाएं ये टिप्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
worried about your daughter's education and marriage these Mutual Fund Schemes can work for you
Short Title
बेटी के पढ़ाई के लिए इन Mutual Fund Schemes में करें निवेश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mutual Fund
Caption

Mutual Fund

Date updated
Date published
Home Title

अगर आपको भी है अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता, ये Mutual Fund Schemes आपके आ सकती हैं काम