डीएनए हिंदी: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की अपनी सावधि जमा (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की ओर से अपनी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नई दरें 14 सितंबर से लागू हो गई हैं. आपको बता दें कि बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर 3 से 6.20 फीसदी का ब्याज देता है. बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की FD ऑफर कर रहा है.

बैंक ने वेबसाइट पर बताया है कि वरिष्ठ नागरिकों को आम लोगों की तुलना में अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है. बैंक आम लोगों को सबसे ज्यादा 6.20 फीसदी ब्याज देता है लेकिन यह सबसे लंबी अवधि पर नहीं बल्कि 5 साल 1 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर दिया जाता है. आइए बैंक की अन्य ब्याज दरों के बारे में जानते हैं.

FD पर ब्याज दर

यूनियन बैंक (Union Bank) 7-14, 15-30 और 31-45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3% ब्याज देता है. वहीं ग्राहकों को 46-90 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 4.05 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. बैंक 91-120 और 121-180 दिनों की एफडी पर 4.10 फीसदी की दर से ब्याज देता है. बैंक 181 दिनों से लेकर 1 साल से कम की अवधि वाली FD पर 4.60 प्रतिशत का ब्याज देता है. बैंक 1 साल की FD पर 5.35 फीसदी ब्याज देता है.

1 साल से ऊपर की FD पर ब्याज़ दरें

बैंक 1 साल से ज्यादा और 2 साल तक की FD पर 5.45 फीसदी ब्याज देता है. बैंक 2 साल से ज्यादा और 749 दिनों तक की FD पर 5.50 फीसदी ब्याज देता है. बैंक 750 दिनों की FD पर 6.15 फीसदी ब्याज देता है. बैंक 750 दिनों से लेकर 3 साल तक की FD पर 5.50 फीसदी ब्याज देता है. 3 साल से 5 साल से ज्यादा की FD पर ग्राहकों को 5.75 फीसदी ब्याज मिलता है. 5 साल 1 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर ग्राहकों को सबसे ज्यादा 6.20 फीसदी का ब्याज मिलता है. इसके बाद ग्राहकों को पिछली अवधि यानी 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक की FD पर 5.80 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है.

2 करोड़ से ज्यादा की FD

बैंक ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर प्रभावी हैं. अगर ग्राहक FD में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करना चाहता है तो उसे अपनी नजदीकी यूनियन बैंक शाखा (Nearest Union Bank Branch) से संपर्क करना होगा.

यह भी पढ़ें:  PM Kisan 12th Instalment : किसानों की होगी दिवाली, इस दिन आएगी 12वीं किस्त!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Union Bank of India customers will get more interest on Fixed Deposit
Short Title
UBI Fixed Deposit: नए कस्टमर्स को अब मिलेगा इतना इंटरेस्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Union Bank of India FD interest
Caption

Union Bank of India FD interest

Date updated
Date published
Home Title

UBI Fixed Deposit: नए कस्टमर्स को अब मिलेगा इतना इंटरेस्ट, डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें