डीएनए हिंदी: शहद का इस्तेमाल सेहत से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक में इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में शहद प्रोसेसिंग का बिजनेस काफी अच्छा साबित हो सकता है. अगर आप खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो आप शहद प्रोसेसिंग (How to do honey business) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बता दें केंद्र सरकार भी मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देती है. बता दें कि सरकार इस बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए कर्ज के साथ सब्सिडी का भी लाभ देती है. हाल के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो कृषि क्षेत्र में मधुमक्खी पालन तेजी के साथ उभरा है. बड़ी संख्या में इस क्षेत्र में लोग जुड़ रहे हैं. इस बिजनेस से जुड़कर आप भी मोटी कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी शहद प्रोसेसिंग के बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो यहां हम इससे जुड़ी कुछ बेहद ही जरूरी जानकारी दे रहे हैं.

कैसे शुरू करें बिजनेस?

आप छोटी संख्या में मधुमक्खी के छत्तों के साथ बिजनेस शुरू कर सकते हैं और जैसे-जैसे आप इस काम को बेहतर तरीके से सीखते जाएंगे तब आप इस बिजेनस को बढ़ा सकते हैं. हालांकि शहद प्रोसेसिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी इक्विपमेंट्स की जरुरत पड़ेगी. 

iPhone पर उठा सकते हैं बैकग्राउंड म्यूजिक का मजा, जानिए कैसे?

इस बिजनेस में कितना होगा मुनाफा?

अगर आप 1 साल में 10 हजार शहद तैयार करते हैं तो 250 रुपये प्रति किलो शहद के हिसाब से समझ लीजिये. इस शहद को बेचकर आप सालाना 25 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. हालांकि इस बिजनेस के सभी खर्चों को निकाल देने के बाद सालाना आपको 8 से 9 लाख रुपये तक का मुनाफा होगा. इस दौरान बिजनेस बढ़ने के साथ आपकी कमाई में भी इजाफा होगा.

कैसे मिल सकती है सरकारी मदद

अगर आप प्रोसेसिंग शहद बनाते हैं तो आपको सरकार से 65 प्रतिशत तक का लोन और खादी और ग्रामोद्योग आयोग से 25 प्रतिशत तक का लोन मिल सकता है. यानी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 10 प्रतिशत तक ही निवेश करना होगा. सिर्फ 1 लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये के निवेश से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  HDFC ने पल भर में ग्राहकों को बनाया करोड़पति, अब टूट सकता है पहाड़

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Small Business Idea: Start this business by investing only 1 lakh rupees, the government is also helping
Short Title
Small Business Idea: सिर्फ 1 लाख रुपये का निवेश कर शुरू करें यह बिजनेस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शहद प्रोसेसिंग बिजनेस
Caption

शहद प्रोसेसिंग बिजनेस

Date updated
Date published
Home Title

Small Business Idea: सिर्फ 1 लाख रुपये का निवेश कर शुरू करें यह बिजनेस, सरकार भी कर रही है मदद