डीएनए हिंदी: अगर आप निवेश नहीं करना चाहते हैं लेकिन आपको डर है कि कहीं आपका पैसा डूब न जाए? आप शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करने से भी बचना चाहते हैं. आप शेयर बाजार की तुलना में सावधि जमा (FD) पर अधिक भरोसा कर सकते हैं. यहां हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पोस्ट ऑफिस एफडी (Post Office FD) पर मिलने वाले ब्याज के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं इन दोनों में से आपको अधिक ब्याज कहां से मिल सकता है?

एसबीआई एफडी दरें (SBI FD Rates)

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 14 जून 2022 को 2 करोड़ रुपये से कम यानी FD पर ब्याज में वृद्धि की है. SBI ने 211 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 4.40 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.60 कर दी है. 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम की जमाराशियों पर 5.10 प्रतिशत से 5.30 प्रतिशत. 2 साल से ज्यादा लेकिन 3 साल से कम की FD पर ब्याज दर 5.20 फीसदी से घटाकर 5.35 फीसदी कर दी गई है.

एसबीआई एक साल की जमा पर 4.60 फीसदी, दो साल की जमा पर 5.30 फीसदी ब्याज, तीन साल की जमा पर 5.35 फीसदी ब्याज, 5.45 फीसदी ब्याज दे रहा है. यह पांच से 10 साल तक की एफडी पर 5.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizens) को 7 दिन से लेकर 5 साल तक की FD पर 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिल रहा है.

पोस्ट ऑफिस FD

डाकघर सावधि जमा खाता (TD) डाक विभाग का एक छोटा बचत खाता है. यह संचार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाया जाता है. टीडी को पांच साल तक के लिए खोला जा सकता है. इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये जमा करने होंगे. डाकघर में 1 से 3 साल की जमा राशि पर 5.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. यह SBI के FD रेट से ज्यादा है. पोस्ट ऑफिस की 5 साल की FD पर 6.7% की दर से ब्याज मिल रहा है. SBI को FD के मुकाबले पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है. हालांकि यहां वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलता है.

यह भी पढ़ें:  Compound Interest: इस तरीके को अपनाकर आसानी से बनें करोड़पति और सुरक्षित करें अपना भविष्य

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
SBI Fixed Deposit vs Post Office Scheme KNOW WHICH IS GIVING BEST RATE OF INTEREST
Short Title
SBI vs Post Office Fixed Deposit: जानिए कौन दे रहा है ज्यादा ब्याज, पूरी डिटेल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SBI Fixed Deposit vs Post Office Scheme
Caption

SBI Fixed Deposit vs Post Office Scheme

Date updated
Date published
Home Title

SBI Fixed Deposit vs Post Office Scheme: जानिए कौन दे रहा है ज्यादा ब्याज, यहां जानें पूरी डिटेल