डीएनए हिंदी: आजकल ज्यादातर लोग एटीएम (ATM) का इस्तेमाल करते हैं. एटीएम की मदद से आप किसी भी शहर में अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर एसबीआई के एटीएम से 4 बार से ज्यादा पैसे निकाले गए तो 173 रुपये चार्ज देना होगा. आपको बता दें कि यह खबर पूरी तरह फेक है. एसबीआई ने ऐसा कोई नियम जारी नहीं किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है फर्जी मैसेज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया गया है कि सेविंग अकाउंट में एक साल में 40 से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर जमा रकम से 57.5 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन और कुल 173 रुपये निकालने पर कटेंगे. एटीएम से 4 गुना से ज्यादा पैसा इस दावे को पीआईबी फैक्ट चेक ने झूठा करार दिया है, फैक्ट चेक में पाया गया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्रांजैक्शन संबंधी नियमों में कोई बदलाव नहीं किया है.
यह दावा किया जा रहा है
एक अन्य वायरल मैसेज में भी एसबीआई एटीएम के बारे में दावा किया जा रहा है कि एटीएम से 4 से ज्यादा निकासी पर 150 रुपये टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज समेत कुल 173 रुपये काटे जाएंगे. फर्जी मैसेज में यह दावा किया गया है कि यह नियम 1 जून से लागू कर दिया गया है.
यह है आरबीआई का नियम
पीआईबी फैक्ट चेक ने इन दावों को फर्जी करार दिया है. आपको बता दें कि एटीएम को लेकर ऐसा कोई नियम नहीं है. आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक आप अपने बैंक के एटीएम से हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इसके बाद अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन या कोई टैक्स है तो अलग से देना होगा.
यह भी पढ़ें:
Today's Share Market: कैसा खुलेगा आज का स्टॉक मार्केट, एक्सपर्ट्स ने दी अपनी राय
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SBI ATM Rule: अब चार बार से ज्यादा निकाला कैश तो देना होगा 173 रुपये