डीएनए हिंदी: अगर आपका भी अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है और आपके पास भी पैसे काटने का मैसेज आया है तो यह खबर आपके लिए ही है.इन दिनों लोगों के SBI खाते से करीब 147.50 रुपये काटने के मैसेज आ रहे हैं. लोग परेशान हैं कि ये मैसेज क्यों भेजे जा रहे हैं. इस संदेश के साथ लोग बैंक शाखा में भी पहुंच रहे हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है.

इस बात की जानकारी खुद बैंक ने लोगों को दी है. बैंक के मुताबिक ये पैसे एसबीआई (SBI) की ओर से डेबिट किए जा रहे हैं. बैंक एटीएम यानी डेबिट कार्ड का मेंटेनेंस चार्ज काट लेता है. ये शुल्क हर साल बैंक की ओर से बैंक के खातों से काटे जाते हैं. इस बात की जानकारी खुद बैंक ने ट्विटर हैंडल पर दी है और कहा है कि बैंक की तरफ से चार्ज के तौर पर 147.50 रुपये काटे जाते हैं.

बैंक ने ट्वीट किया

हाल ही में एक बैंक खाताधारक ने ट्वीट कर बताया कि उसके खाते से बिना बताए पैसे कट गए हैं. इसके बाद से एसबीआई ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए बताया है कि जिसके चलते ये पैसे काटे गए हैं. बैंक की ओर से दिए गए जवाब में लिखा है, 'यह जान लें कि हर ग्राहक को दिए जाने वाले एटीएम सह डेबिट कार्ड के मेंटेनेंस के तौर पर हर साल 147.50 रुपये डेबिट हो जाते हैं.'

बैंक में बैलेंस रखना जरूरी

अगर बैंक में बैलेंस नहीं होने के कारण एटीएम में आपका ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो अब आपको इसके लिए जुर्माना भरना होगा. इस चूक के लिए स्टेट बैंक अब आप पर जुर्माना लगाएगा. बैंक के मुताबिक अगर आपके पास बैलेंस नहीं है तो आपको हर असफल ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये का जुर्माना भरना होगा. इसके साथ ही आपको जीएसटी का भुगतान भी करना होगा. हालांकि, एसबीआई आपको ग्राहकों को इस पेनल्टी से बचने के लिए मिस्ड कॉल और एसएमएस के जरिए बचत खाते में शेष राशि का पता लगाने की सुविधा प्रदान करता है. बेहतर होगा कि एटीएम से पैसे निकालने से पहले अपना बैलेंस चेक कर लें.

आपको बहुत सारे मुफ्त लेनदेन मिलते हैं

एसबीआई अपने नियमित बचत खाताधारकों को एक महीने में मेट्रो शहरों में 8 मुफ्त लेनदेन की अनुमति देता है. इनमें 5 एसबीआई एटीएम (SBI ATM) और किसी अन्य बैंक के 3 एटीएम से मुफ्त लेनदेन शामिल हैं. गैर-मेट्रो शहरों से 10 मुफ्त एटीएम लेनदेन जिसमें एसबीआई से 5, जबकि अन्य बैंकों के एटीएम से 5 लेनदेन किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  SBI Alert! पैन अपडेट नहीं होने पर बंद हो जाएगा SBI का खाता, जानिए पूरी सच्चाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
SBI Alert! Has Rs 147.50 also been deducted from your SBI account? Know what is the reason
Short Title
SBI Alert! क्या आपके SBI खाते से भी 147.50 रुपये भी कट गए हैं? जानिए क्या है वजह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
State Bank of India
Caption

State Bank of India

Date updated
Date published
Home Title

SBI Alert! क्या आपके SBI खाते से भी 147.50 रुपये भी कट गए हैं? जानिए क्या है वजह