डीएनए हिंदी: आधार कार्ड (Aadhar Card) आज की तारीख में हमारा सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है. देश के कई लोग आधार कार्ड के जरिए कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. इसके अलावा हर जरूरी काम के लिए आधार का होना अनिवार्य माना गया है. ऐसे में अगर कोई आपके आधार का गलत तरीके से इस्तेमाल करता है तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं.
 
आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो सकता है. अगर आप अपने आधार कार्ड की डिटेल्स जानना चाहते हैं तो आप ये काम कर सकते हैं. बता दें कि आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से वैलिडेट किया जा सकता है. उपयोगकर्ता अपने ई-आधार (e-Aadhaar), आधार पत्र (Aadhar letter) या आधार पीवीसी कार्ड (Aadhar PVC card) पर क्यूआर कोड (QR code) को स्कैन करके अपनी गलतियों को ऑफ़लाइन सुधार सकते हैं. जबकि ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए आप https://myaadhaar का इस्तेमाल कर सकते हैं.
 
जानिए आधार कार्ड सुरक्षित है या नहीं

आधार कार्ड का विवरण जानने के लिए आपको सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आधार सर्विस के नीचे आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और देखा गया सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
 
इतना करने के बाद अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा अब आपको इस ओटीपी को डालकर सबमिट पर क्लिक करना है. इसके बाद ऑथेंटिकेशन टाइप, डेट रेंज और ओटीपी समेत मांगी गई सभी जानकारियां भरनी होंगी. इसके बाद जैसे ही आप Verify OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने लिस्ट आ जाएगी. यहां आप 6 महीने तक का डेटा देख सकते हैं. इस तरह आप अपने आधार कार्ड की डिटेल आसानी से जान सकते हैं.
 
आप यहां शिकायत कर सकते हैं

अगर आपको लगता है कि आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है तो आप तुरंत शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं या help@uidai.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं.
 
यह भी पढ़ें:  SBI के कस्टमर्स को तगड़ा झटका, लोन की ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
save your Aadhaar Card by Misused know these tips to save your aadhar card
Short Title
Aadhaar Misuse: अपने आधार को गलत इस्तेमाल से बचाने के लिए तुरंत करें ये काम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aadhaar Card Misused
Caption

Aadhaar Card Misused

Date updated
Date published
Home Title

Aadhaar Misuse: अपने आधार को गलत इस्तेमाल से बचाने के लिए तुरंत करें ये काम