डीएनए हिंदी: आधार कार्ड (Aadhar Card) और वोटर आईडी (Voter ID) आज के समय में हमारे लिए सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. फिलहाल के वक्त में दोनों दस्तावेजों को एक साथ जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दरअसल चुनाव आयोग (Election Commission) ने पूरे देश में वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की मुहिम शुरू कर दी है. फिलहाल महाराष्ट्र और झारखंड में वोटर आईडी को आधार से जोड़ने का अभियान (campaign to link Voter ID with Aadhaar) चल रहा है.

स्वेच्छा से लिंक कर सकते हैं

आपको बता दें कि मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने को चुनाव आयोग ने पूरी तरह स्वैच्छिक रखा है. यानी यह पूरी तरह से आपकी मर्जी है कि आप अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) को वोटर आईडी (Voter ID) से लिंक करना चाहते हैं या नहीं. इसके लिए किसी भी मतदाता को बाध्य नहीं किया जाएगा. मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के लिए चुनाव आयोग ने 31 मार्च, 2023 की समय सीमा तय की है.

चुनाव कानून संशोधन विधेयक के माध्यम से हो रहा काम

आपको बता दें कि वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने का यह काम चुनाव अधिनियम संशोधन विधेयक (Election Act Amendment Bill) के जरिए किया जा रहा है. चुनाव आयोग के इस अभियान में मतदाता की पहचान स्थापित करने और मतदाता सूची में प्रविष्टि को सत्यापित करने के लिए मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.


लिंक करने से पहले रजिस्टर करना होगा

आधार और वोटर आईडी को लिंक करने से पहले आपको एनवीएसपी पोर्टल (NVSP Portal) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर न्यू यूजर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा डालना ह. जिसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे दर्ज करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा. जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी डालनी है. सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

आधार से ऐसे जुड़ेंगे वोटर आईडी

सबसे पहले आपको एनएसवीपी पोर्टल (NSVP Portal) के होम पेज पर मतदाता सूची पर क्लिक करना होगा. फिर आपको अपनी वोटर आईडी या ईपीआईसी नंबर और राज्य की डिटेल बतानी होगी. फिर फीड आधार नंबर पर क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी. इसमें आपको अपने आधार नंबर की डिटेल्स डालनी है. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक ओटीपी आएगा. इसे डालते ही आपकी स्क्रीन पर आधार और वोटर आईडी को लिंक (Aadhaar and Voter ID Link) करने का नोटिफिकेशन आ जाएगा.

यह भी पढ़ें:  Stocks to Buy Today: इन स्टॉक्स में कमाई का है अच्छा मौका, देखें पूरी लिस्ट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
The process of linking Voter Card with Aadhaar started know what is the complete process
Short Title
Aadhaar से Voter Card लिंक करने की प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Voter and Aadhar Linking
Caption

Voter and Aadhar Linking

Date updated
Date published
Home Title

Aadhaar से Voter Card लिंक करने की प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस