डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) को किसानों की आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए शुरू किया गया है. अभी तक करोड़ों किसानों को इसका फायदा मिल चुका है. पीएम किसान योजना की 12 वीं किस्त का फायदा लगभग 8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों (PM Kisan Money Return) को मिल चुका है. हालांकि सरकार धोखाधड़ी से बचने और सही किसानों के खाते में पैसे डालने के लिए लगातार नियमों में बदलाव कर रही है. अभी हाल ही में सरकार ने किसानों के लिए eKYC जरूरी कर दिया है. सरकार ने अभी हाल ही में 1.86 लाख फर्जी लाभार्थियों को इस योजना से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब जो किसान eKYC करवा लेंगे सिर्फ उनके खाते में ही पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त डाली जाएगी. खैर, इसकी वजह लाभार्थी किसानों की संख्या में और कमी आने की आशंका है.

वहीं सरकार ने उन किसानों के लिए भी पीएम किसान योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर एक विकल्प दे दिया है जो अब तक पीएम किसान योजना का गलत तरीके से फायदा उठा रहे थे. यानी अगर आपने खुद को गलत तरीके से पात्र बनाकर पीएम किसान योजना का लाभ उठाया है तो सरकार को पैसे वापस कर दें. इसके लिए वेबसाइट पर जाकर आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. आइए जानते हैं इस पूरे तरीके के बारे में…

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दाईं तरफ Farmer's Corner पर क्लिक करें.
  • अब यहां आपको Refund Online के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब आपना आधार नंबर, रजिस्टर्ड फोन नंबर और बैंक अकाउंट की डिटेल्स भर दें.
  • अब Captcha Code दर्ज करने के बाद Get Data के बटन पर क्लिक करें.
  • अब अगर आपकी स्क्रीन पर रिफंड अमाउंट दिखाई देता है तो आपको सरकार को पैसे लौटाने होंगे.
  • अब पैसा लौटाने के लिए अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में संपर्क करें.

अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कोई भी जानकारी चाहिए तो आप नजदीकी कृषि विभाग के कार्यालय या हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  NPCI जल्द Razorpay को UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के लिए दे सकता है अनुमति, जानें कैसे करेगा काम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pm-kisan-samman-nidhi-yojana-money-return-process-for-ineligible-farmers-know-the-process-how-to-apply-on-pmki
Short Title
अगर गलत तरीके से उठाया है योजना का लाभ, वरना सरकार जल्द ही करेगी कार्रवाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Kisan 13th Instalment
Caption

PM Kisan 13th Instalment

Date updated
Date published
Home Title

PM Kisan Yojana: अगर गलत तरीके से उठाया है योजना का लाभ, वरना सरकार जल्द ही करेगी कार्रवाई