डीएनए हिंदी: कोरोना का कहर अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. विदेश जाने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना बहुत जरूरी है. ऐसे में अगर आपके पासपोर्ट की वैलिडिटी खत्म होने वाली है या हो चुकी है तो अब आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी पासपोर्ट रिन्यू करवा सकते हैं.

स्टेप 1- फॉर्म कैसे भरें?

  • सबसे पहले पासपोर्ट सेवा के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर लॉगिन करें.
  • 'नए पासपोर्ट के लिए आवेदन/पासपोर्ट का नवीनीकरण' लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद वैकल्पिक एक विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • आप चाहें तो आवेदन पत्र डाउनलोड कर भर सकते हैं.
  • बाद में आप इसे वापस भरकर वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं.
  • वहीं, ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 'ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें' पर क्लिक करें.

स्टेप 2- अपॉइंटमेंट लेना जरूरी है

  • ऑनलाइन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको आवश्यक विवरण भरकर सबमिट करना होगा.
  • लॉग इन करने के बाद पहले पेज पर जाएं और सबमिट एप्लीकेशन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद भुगतान करने के लिए रेडियो बटन पर क्लिक करें.
  • पे एंड शेड्यूल अपॉइंटमेंट के विकल्प पर क्लिक करें.
  • ऑनलाइन भुगतान का चयन करते समय आगे बढ़ें.
  • आपको बता दें कि पासपोर्ट कार्यालय में अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन भुगतान करना बहुत जरूरी है.

स्टेप 3- इस तरह लें अपॉइंटमेंट

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्रों की सूची दिखाई देगी.
  • इसमें अपनी सुविधा के अनुसार अपॉइंटमेंट की तारीख और समय चुनें.
  • इसके बाद पे एंड बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करें.
  • वहीं पेमेंट पूरा होने के बाद अब एक बार फिर से पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर जाएं.
  • अगर आप वहां पर अपॉइंटमेंट कन्फर्मेशन पेज देख रहे हैं.
  • वहां से पूरी डिटेल दिखाई जाएगी.
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें और प्रिंट आवेदन पर क्लिक करें. इस दौरान अपॉइंटमेंट नंबर मिलेगा.

स्टेप 4 - पासपोर्ट कार्यालय में जाने से पहले इन दस्तावेजों को अपने पास रखें

  • पासपोर्ट कार्यालय जाते समय प्रिंट रसीद ही साथ रखें.
  • पर्ची दिखाने के बाद ही आपको वहां प्रवेश मिलेगा.
  • उसके बाद वहां आपके दस्तावेज मांगे जाएंगे.
  • इसके अलावा फोटो के साथ दस्तावेज भी दें.
  • फोटो के साथ सिग्नेचर भी देना होगा. वही सिग्नेचर आपके साथ पोर्ट पर भी दिखाई देगा.

स्टेप 5- पासपोर्ट स्टेटस कैसे ट्रैक करें

  • इसके बाद आपको एक स्लिप मिलेगी जिससे आप अपने पासपोर्ट का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.
  • इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन होगा और फिर एक हफ्ते में डाक से आपका पासपोर्ट आपके घर पहुंच जाएगा.
  • पासपोर्ट मिलने के बाद आप अपने पुराने पासपोर्ट को पासपोर्ट ऑफिस ले जाएं.
  • अपना पुराना पासपोर्ट यहां पासपोर्ट कार्यालय में जमा करें.
  • अगर पासपोर्ट खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो इसकी सूचना पुलिस को दें.


यह भी पढ़ें:  BARC Recruitment 2022 : बार्क में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Paaport rule has changed now you can make changes easily
Short Title
Passport Rule Changed! अब घर बैठे होंगे पासपोर्ट रिन्यूअल, जानिए नए नियम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Passport Renewed
Caption

Passport Renewed

Date updated
Date published
Home Title

Passport Rule Changed! अब घर बैठे होंगे पासपोर्ट रिन्यूअल, जानिए नए नियम