डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Yojana) किसानों के लिए चलाई जा रही केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि किसानों के बैंक खाते में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. इस योजना के लाभार्थी किसान भी पीएम मानधन योजना (PM Maandhan Yojana) का लाभ उठा सकते हैं.
पीएम मानधन योजना देश के किसानों के लिए चलाई जाने वाली एक ऐसी योजना है, जिसके तहत किसानों को पेंशन दी जाती है. इस योजना में पंजीकरण के लिए किसानों को अलग से कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करने पर आपका भी पीएम किसान मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
क्या है पीएम किसान मानधन योजना?
देश के छोटे और सीमांत किसानों को मासिक पेंशन देने के उद्देश्य से पीएम किसान मानधन योजना की शुरुआत की गई है. इसके तहत 60 साल की उम्र के बाद लाभार्थियों को हर महीने 3,000 रुपये पेंशन के तौर पर मिलने शुरू हो जाएंगे. इस हिसाब से किसानों को सालाना 36 हजार रुपये मिलेंगे. इस योजना के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु का कोई भी किसान पंजीकरण करा सकता है. पेंशन के लिए उन्हें हर महीने अपनी उम्र के हिसाब से इस योजना में पैसा जमा करना होता है.
किसानों को हर माह मिलेगी पेंशन
पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana) के तहत किसानों को हर महीने 3,000 रुपये पेंशन दी जाती है. अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो पीएम किसान मानधन योजना में आपका रजिस्ट्रेशन अपने आप हो जाता है. इस प्लान का प्रीमियम सम्मान निधि के तहत मिलने वाले पैसे से ही काटा जाता है. लेकिन इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा.
कितना प्रीमियम देना होगा?
पीएम किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले पैसे में से प्रीमियम देना होगा. इसके प्रीमियम की राशि 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक होती है. 60 साल की उम्र के बाद प्रीमियम का पैसा कटना बंद हो जाता है और किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन मिलने लगती है.
यह भी पढ़ें:
Amazon Hiring: कंपनी ने भर्ती पर लगाई रोक, मंदी के असर को बताया वजह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
New Pension Scheme: इन लोगों को हर महीने मिलेंगे 3,000 रुपये, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा