डीएनए हिंदी: छोटे निवेश से हर कोई ज्यादा मुनाफा कमाना चाहता है. हालांकि कई लोगों को यह स्पष्ट नहीं होता कि उन्हें कहां निवेश करना है. निवेश करने की सबसे पहला कदम है बचत. जब आप बचत (Saving Tips) करेंगे तभी निवेश कर सकेंगे. इसके लिए आप छोटी उम्र से निवेश (Investment Tips) करना शुरू कर सकते हैं. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की सलाह रहती है कि जिस दिन से आप नौकरी करना शुरू करें उसी दिन से निवेश करने की आदत डाल लें जिससे किसी भी मुश्किल परिस्थिति से बचा जा सके. अच्छा रिटर्न पाने के लिए आप Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं.
कम उम्र से निवेश की आदत डालें
बाजार में निवेश के कई विकल्प मौजूद (Investment Options) हैं जिनका आप लाभ उठा सकते हैं. फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की मानें तो शुरुआती दौर से ही निवेश की आदत डाल लेनी चाहिए . इससे निवेशक लॉन्ग टर्म निवेश कर सकते हैं और अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं. Mutual Fund में लॉन्ग टर्म तक निवेश करके आप करोड़ों रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं. ध्यान रहे इसमें निवेश करने से आप अपने सभी गोल को कवर कर सकते हैं जैसे घर लेना, बच्चों की पढ़ाई, शादी या अन्य तमाम तरह के फाइनेंशियल गोल को पा सकते हैं.
SIP के जरिए बना सकते हैं करोड़ों का फंड
अगर आप करोड़ों का फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको mutual fund की मदद से SIP में निवेश करना होगा. उदाहरण के तौर पर मान लीजिये आपकी उम्र 25 साल की है. अब आप 25 साल की उम्र से 5 हजार रुपये प्रति महीने SIP में निवेश करना शुरू करते हैं तो 35 साल बाद आपके खाते में लगभग 11.33 करोड़ रुपये होंगे. ध्यान रहे SIP में आपको सालाना 10 प्रतिशत निवेश की बढ़ोतरी करते रहना होगा. इसे ऐसे समझें:
मंथली इन्वेस्टमेंट 5000 रुपये
अनुमानित रिटर्न 14%
सालाना SIP बढ़ोतरी 10%
कुल निवेश अवधि 35 साल
कुल निवेश 1.62 करोड़ रुपये
कुल रिटर्न 9.70 करोड़ रुपये
मैच्योरिटी अमाउंट 11.33 करोड़ रुपये
बता दें कि SIP से सालाना 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है उसपर कंपाउंडिंग इंटरेस्ट से निवेश में लगातार वृद्धि होती रहती है. इसी वजह से रिटायरमेंट तक बेहतर फंड तैयार हो पाता है.
यह भी पढ़ें:
किसे कहते हैं Focused Equity Mutual Fund, इस बैंक के फंड ने कराई ताबड़तोड़ कमाई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mutual Fund SIP: 5000 रुपये के निवेश से 60 साल की उम्र में बन सकते हैं 11 करोड़ रुपये के मालिक