डीएनए हिंदी: कम समय में बेहतर रिटर्न आखिर कौन नहीं चाहता है. अमूमन हम में से सभी लोग स्मार्ट निवेशक बनना चाहते हैं. वहीं कुछ लोग रिस्क (Risk Investment) पर खेलते हैं तो कुछ सुरक्षित निवेश (Secure Investment) चाहते हैं. अगर निवेशक सही जगह और सही तरीके से निवेश करे तो वह रिस्क इन्वेस्टमेंट से ज्यादा कमाई कर सकता है. अगर म्युचुअल फंड SIP (Systematic Investment Plan) में सही तरीके से किया जाए तो निवेशक 40 साल की उम्र तक करोड़पति बन सकता है. इस बीच सवाल ये उठता है कि कहां और कितना निवेश करना होगा और किस तरह निवेश करना होगा कि नुकसान ना हो.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
म्युचुअल फंड SIP (Systematic Investment Plan) पर इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट का कहना है कि ‘म्युचुअल फंड SIP (Systematic Investment Plan) रिटर्न कैलकुलेटर के मुताबिक अगर कोई निवेशक 10 से ज्यादा के लिए निवेश करता है तो उसे एवरेज रिटर्न 10 से 12 प्रतिशत तक मिल सकता है. अगर निवेशक कम समय यानी 40 साल की उम्र में करोड़पति बनना चाहता है तो उसके लिए म्युचुअल फंड सबसे बेहतर ऑप्शन है. हालांकि इसमें रिस्क भी है क्योंकि यह मार्केट से कनेक्टेड है.’
40 साल की उम्र में कैसे लक्ष्य पूरा करें
अगर कोई निवेशक 40 साल की उम्र तक करोड़पति बनने का लक्ष्य लेकर चल रहा है तो उसे इक्विटी म्युचुअल फंड SIP (Systematic Investment Plan) में निवेश करना होगा. इक्विटी म्युचुअल फंड में उसे कम से कम 12 प्रतिशत का मुनाफा होगा. इस वजह से वह अपने लक्ष्य को पा सकेगा. हालांकि निवेश करने की उम्र कम से कम 25 साल हो तभी निवेशक 40 साल की उम्र तक करोड़पति बनने का लक्ष्य पा सकेगा.
म्युचुअल फंड SIP कैलकुलेटर
उदाहरण के तौर पर मान लीजिये आपकी उम्र 25 साल है है और आप म्युचुअल फंड SIP (Systematic Investment Plan) में निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको 9 हजार रुपये प्रति महीने से निवेश की शुरुआत करनी होगी और हर साल इसमें 15 प्रतिशत स्टेप अप स्टेप एसआईपी करते रहना होगा. अगर आप लगातार इसी तरह 15 साल तक निवेश करते रहे तो 40 साल की उम्र तक आपके पास 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार होगा.
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission : 15,144 रुपये बढ़ा महंगाई भत्ता, जानिए कब मिलेगा पैसा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mutual Fund Calculator: अगर आप भी 40 की उम्र में बनना चाहते हैं करोड़पति, हर महीने इतना करें निवेश