डीएनए हिंदी: कमर्शियल ऑयल मार्केटिंग कम्पनीज ने कमर्शियल और घरेलू रसोई गैस दोनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि कमर्शियल और घरेलू दोनों एलपीजी (LPG) सिलेंडरों की कीमतों में हर महीने की पहली तारीख को संशोधन किया जाता है. कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में आखिरी बार नवंबर के महीने में बदलाव किया गया था. ओएमसी ने वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत में 115.50 रुपये की कटौती की थी. जून के बाद से कमर्शियल एलपीजी की कीमत में यह सातवीं कटौती थी. अभी तक 19 किलो के सिलेंडर के दाम 610 रुपये कम हुए हैं.
नवीनतम संशोधित दरों के मुताबिक दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,744 रुपये होगी.
मुंबई में 19 किलो के टैंक की कीमत 1,696 रुपये होगी जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 1,846 रुपये होगी. चेन्नई में 19 किलो के टैंक का इस्तेमाल करने वालों को 1,893 रुपये देने होंगे.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में आखिरी बदलाव ओएमसी ने मई में किया था. दिल्ली में घरेलू खाना पकाने का टैंक 1,003 रुपये प्रति यूनिट पर उपलब्ध है. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में दरें क्रमशः 1029 रुपये, 1002.50 रुपये और 1018.50 रुपये हैं.
स्थानीय वैट के आधार पर एलपीजी सिलेंडर की दरें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं. घरेलू और कमर्शियल दो केटेगरी हैं जिनके तहत एलपीजी सिलेंडर बेचे जाते हैं. घरेलू सिलेंडर घरेलू उद्देश्यों के लिए होते हैं और वाणिज्यिक सिलेंडरों का उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जाता है जैसे कि होटल, रेस्तरां, औद्योगिक उद्देश्यों और अन्य के लिए उपयोग किया जाता है.
यह भी पढ़ें:
GST collection November 2022: GST से सरकार को हुई 11 पर्सेंट ज़्यादा कमाई, महीने भर में मिले 1.46 लाख करोड़ रुपये
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
LPG Cylinder Price Update: सिलेंडर का रेट बढ़ा या घटा? जानें आपके शहर में है कितना दाम