डीएनए हिंदी: देशभर के करोड़ों पेंशनभोगियों के लिए एक अहम खबर है. अक्टूबर का महीना खत्म होने को है और नवंबर का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में देश भर के करोड़ों पेंशनभोगियों को अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र (Annual Life Certificate) पत्र इसी महीने जमा करना होगा. हालांकि, कर्मचारी पेंशन योजना (EPScheme) के पेंशनभोगी को एक राहत है कि वह एक साल के भीतर कभी भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकता है.
आप कई तरह से जीवन प्रमाण पत्र जमा करते हैं. आप कोषालय, बैंक शाखा, सामान्य सेवा केंद्र और डाकघर में जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. पेंशनभोगी राज्य के स्वामित्व वाले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सहित 12 बैंकों की डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. कई बैंकों को डोर स्टेप सर्विस के लिए शुल्क देना पड़ता है.
पीएनबी डोरस्टेप बैंकिंग के माध्यम से मुफ्त में जीवन प्रमाण पत्र जमा करें
इस बीच पंजाब नेशनल बैंक ने बताया है कि आप इसकी डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के जरिए फ्री में लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. यह फ्री सुविधा 1 अक्टूबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक मिलेगी. पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
Pensioners get the best surprise gift this year! Submission of life certificate is now free through Doorstep Banking Service from 1-10-2022 to 31-01-2023.
— Punjab National Bank (@pnbindia) November 3, 2022
For more information, visit: https://t.co/4q7Ihl8dev#DoorstepBanking #Pensioners #LifeCertificate #SurpriseGift pic.twitter.com/ZtGp58iS92
ऑनलाइन बनेंगे जीवन प्रमाण पत्र
आपको बता दें कि पेंशनभोगियों को अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए खुद जाने की जरूरत नहीं है. जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) स्वयं भी ऑनलाइन जनरेट किया जा सकता है. आप केंद्र सरकार के जीवन प्रमाणपत्र पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in/ से डिजिटल रूप से जीवन प्रमाण पत्र जनरेट कर सकते हैं. आधार आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से डिजिटल प्रमाणपत्र तैयार किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
Tata Motors सोमवार से बढ़ाने जा रही यात्री वाहनों के दाम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर! अब फ्री में PNB डोरस्टेप बैंकिंग के जरिए जमा करें जीवन प्रमाण पत्र