डीएनए हिंदी: अगर आप अपने बुढ़ापे को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. LIC ने आपके लिए एक बेहतरीन प्लान पेश किया है, जिसमें निवेश करके आप आसानी से बुढ़ापे का खर्चा उठा सकते हैं. एलआईसी ने नई और शानदार पॉलिसी जीवन शांति पॉलिसी (LIC New Jeevan Shanti Policy) लॉन्च की है. इस पॉलिसी में निवेश करने के बाद आपको आजीवन गारंटी के साथ पेंशन मिलेगी. इससे आप अपने रिटायरमेंट (LIC Life Insurance) के बाद के खर्चों को आसानी से पूरा कर सकते हैं.

जानिए क्या है स्कीम?

जीवन शांति पॉलिसी (LIC Jeevan Shanti Scheme) एलआईसी की पुरानी योजना जीवन अक्षय योजना के समान है. जीवन शांति पॉलिसी में आपके पास दो विकल्प हैं. पहला है इमीडिएट एन्युटी और दूसरा है डिफर्ड एन्युटी. यह सिंगल प्रीमियम प्लान है. पहली यानी इमीडिएट एन्युटी के तहत पॉलिसी लेने के तुरंत बाद पेंशन की सुविधा मिलती है. वहीं डिफर्ड एन्युटी के विकल्प में पॉलिसी लेने के 5, 10, 15 या 20 साल बाद पेंशन की सुविधा मिलती है. सबसे बड़ी बात यह है कि आप चाहें तो तुरंत अपनी पेंशन शुरू कर सकते हैं.

कितनी पेंशन मिलेगी

इस योजना के तहत पेंशन की राशि तय नहीं है. आपको अपने निवेश, उम्र और स्थगन अवधि के अनुसार पेंशन मिलेगी. निवेश और पेंशन शुरू होने के बीच की अवधि जितनी लंबी होगी या उम्र जितनी अधिक होगी, आपको उतनी ही अधिक पेंशन मिलेगी. एलआईसी आपके निवेश पर किए जा रहे प्रतिशत के हिसाब से पेंशन देती है.

किसे मिलेगा लाभ 

एलआईसी की यह योजना न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं. इसके अलावा जीवन शांति योजना (Jeevan Shanti Policy) में पेंशन शुरू होने के 1 साल बाद लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है और पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद इसे सरेंडर किया जा सकता है. दोनों विकल्पों के लिए पॉलिसी लेते समय वार्षिक दरों की गारंटी दी जाएगी. योजना के तहत विभिन्न वार्षिकी विकल्प और वार्षिकी भुगतान के तरीके उपलब्ध हैं. लेकिन इस पॉलिसी को लेने से पहले ध्यान रखें कि एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता है. इस प्लान को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:  IRCTC Update: फिर से Senior Citizens को ट्रेन टिकट में मिलेगी रियायत, भारतीय रेलवे का ये है प्लान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
LIC New Jeevan Shanti Policy By investing in this policy you will get lifelong pension
Short Title
LIC New Jeevan Shanti Policy: इस पॉलिसी में निवेश करने पर मिलेगा आजीवन पेंशन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LIC New Jeevan Shanti Policy
Caption

LIC New Jeevan Shanti Policy

Date updated
Date published
Home Title

LIC New Jeevan Shanti Policy: इस पॉलिसी में निवेश करने पर मिलेगा आजीवन पेंशन, रहेंगे चिंतामुक्त