डीएनए हिंदी: एलआईसी (LIC) समय-समय पर ग्राहकों के लिए प्लान पेश करती रहती है. भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने एक बार फिर धन संचय बचत योजना (LIC Dhan Sanchay Policy) नाम से एक नई बीमा पॉलिसी शुरू की है.इस स्कीम में निवेशक निवेश कर सकते हैं. एलआईसी धन संचय पॉलिसी के तहत, पॉलिसीधारक की मृत्यु पर, परिवार को पॉलिसी की अवधि के दौरान वित्तीय सहायता मिलेगी. इतना ही नहीं यह पॉलिसी की मैच्योरिटी के बाद भुगतान अवधि के दौरान गारंटीड इनकम भी देता है.

5 से 15 साल की योजना

एलआईसी (LIC) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस खास पॉलिसी में प्लान की मैच्योरिटी की तारीख के बाद पेमेंट के दौरान गारंटीड बेनिफिट्स दिए जाएंगे. साथ ही गारंटीड टर्मिनल बेनिफिट्स का भी भुगतान किया जाएगा. यह प्लान 5 साल से लेकर अधिकतम 15 साल के लिए है. निश्चित आय का लाभ मिलेगा. इतना ही नहीं इसमें बढ़े हुए इनकम बेनिफिट्स, सिंगल प्रीमियम लेवल इनकम बेनिफिट्स और सिंगल प्लान की भी सुविधा दी जाएगी. इसमें लोन लेन की सुविधा भी उपलब्ध है. इसमें आप राइडर्स भी खरीद सकते हैं.

एलआईसी ने लॉन्च किए चार विकल्प

एलआईसी ने इस प्लान में चार विकल्प लॉन्च किए हैं. प्लान ए (Plan A) और बी (Plan B) के तहत, आपको मृत्यु पर 3,30,000 रुपये का सम एश्योर्ड कवर मिलेगा. साथ ही प्लान सी (Plan C) के तहत न्यूनतम 2,50,000 रुपये का सम एश्योर्ड कवर और प्लान डी ((Plan D) में मृत्यु पर 22,00,000 रुपये का सम एश्योर्ड कवर होगा. इन प्लान्स के लिए अधिकतम प्रीमियम सीमा तय नहीं की गई है.

क्या है एलिजीबिलिटी

एलआईसी धन संजय योजना (LIC Dhan Sanchay Policy) की पॉलिसी लेने के लिए सब्सक्राइबर की न्यूनतम आयु 3 वर्ष, जबकि विकल्प ए और विकल्प बी के लिए 50 वर्ष, विकल्प सी के लिए 65 वर्ष और विकल्प डी के लिए अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. यानी इसमें 3 साल की उम्र से ल्रकर 40 साल तक निवेश कर सकते हैं.

कहां से खरीदें प्लान

अगर आप भी एलआईसी धन संचय पॉलिसी (LIC Dhan Sanchay Policy) खरीदना चाहते हैं तो आप एजेंटों / अन्य मध्यस्थों के माध्यम से ऑफलाइन और सीधे www.licindia.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें :  Banking Rules: एटीएम से कटे-फटे नोट निकले तो घबराएं नहीं, तुरंत मिलेंगे नए नोट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
LIC Dhan Sanchay Policy Invest in this great policy of LIC it will be beneficial
Short Title
LIC Dhan Sanchay Policy: एलआईसी की इस शानदार पॉलिसी में करें निवेश, होगा फायदा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LIC Dhan Sanchay Policy
Caption

LIC Dhan Sanchay Policy

Date updated
Date published
Home Title

LIC Dhan Sanchay Policy: एलआईसी की इस शानदार पॉलिसी में पैसा लगाने से मिलेगा अधिक लाभ