अगर आप भी भारतीय जीवन बीमा (LIC of India) के ग्राहक या पॉलिसी धारक हैं और एजेंट हैं तो आप क्रेडिट कार्ड का मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं. दरअसल एलआईसी सीएसएल ने हाल ही में आईडीबीआई बैंक के साथ मिलकर रुपे क्रेडिट कार्ड जारी किया है. जिसे Lumine Card और Eclat Cards Credit Card का नाम दिया गया है. फिलहाल यह क्रेडिट कार्ड केवल एलआईसी एजेंटों, सदस्यों और पॉलिसी धारकों के लिए है. साथ ही इसे आम जनता को भी देने की योजना है. इस क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हैं. अगर आप एलआईसी प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो 2 गुना रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाएगा. इन कार्डों में पेट्रोल भरने पर फ्यूल सरचार्ज के अलावा कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं.
एलआईसी और आईडीबीआई बैंक ने संयुक्त रूप से ये दोनों क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं. पहला है एलआईसी सीएसएल ल्यूमिन प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (LIC CSL Lumin Platinum Credit Card) और दूसरा है एलआईसी सीएसएल एक्लैट सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड (LIC CSL Eclat Select Credit Card).
एलआईसी के ल्यूमिन और एक्लैट क्रेडिट कार्ड के क्या लाभ हैं
- Lumin और Eclat कार्डधारकों को अच्छी क्रेडिट सीमा दी जाती है.
- ल्यूमिन कार्ड धारकों को 100 रुपये खर्च करने पर इनाम के रूप में 3 डिलाइट पॉइंट मिलते हैं.
- एक्लैट क्रेडिट कार्ड प्रत्येक 100 खर्च पर 4 डिलाइट पॉइंट अर्जित करता है.
- यदि कार्डधारक इसके साथ एलआईसी प्रीमियम का भुगतान करता है तो दो बार रिवार्ड पॉइंट के रूप में। यानी हर 100 रुपये पर छह से आठ रिवॉर्ड पॉइंट.
- एलआईसी आईडीबीआई एक्लैट कार्ड धारकों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर मानार्थ लाउंज का उपयोग भी प्रदान किया जाता है.
- अगर आप इन कार्ड्स के जरिए 400 रुपये या इससे ज्यादा का ट्रांजैक्शन करते हैं तो फ्यूल सरचार्ज के तौर पर एक फीसदी की छूट दी जाती है.
- अगर आप 3000 से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करते हैं तो उसे आसान किस्तों यानी ईएमआई में आसानी से कन्वर्ट कर सकते हैं.
- खास बात यह है कि इसमें न तो कोई प्रोसेसिंग फीस है और न ही फोरक्लोजर चार्ज.
- आप चाहें तो अपनी जरूरत के हिसाब से अपनी राशि को 3, 6, 9 या 12 महीने की ईएमआई में बदल सकते हैं.
- दुर्घटना बीमा भी इन क्रेडिट कार्डों को कवर करता है. यानी कार्डधारक की आकस्मिक या सामान्य मृत्यु के मामले में, कवर, क्रेडिट शील्ड कवर और जीरो लॉस्ट कार्ड सहित अन्य आकर्षक बीमा कवरेज का लाभ भी नामांकित व्यक्ति को दिया जाता है.
- हालांकि, यह लाभ तभी मिलेगा, जब आपके कार्ड पर बीमा क्लेम से 90 दिन पहले कार्ड से लेनदेन हुआ हो.
- इस कार्ड का उपयोग करने पर आपको वेलकम बोनस प्वॉइंट भी मिलते हैं. अगर आप कार्ड मिलने के 60 दिनों के भीतर 10000 रुपये खर्च करते हैं तो 1000 या 1500 के वेलकम बोनस डिलाइट पॉइंट दिए जाते हैं. जिसे आप रिडीम करके लाइफस्टाइल आइटम खरीद सकते हैं.
- सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिए न तो कोई जॉइनिंग फीस है और न ही सालाना फीस.
- अगर आप अपने नाम से कार्ड बनवा रहे हैं तो आप भविष्य में दो और ऐड-ऑन कार्ड बनवा सकते हैं.
- अपने लिए कार्ड बनाने के बाद आप इसमें परिवार के किसी अन्य व्यक्ति को जोड़ सकते हैं।. इसमें कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लगता है.
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission Latest Update: इस दिन खाते में आएगा 1.5 लाख रुपये का डीए बकाया, जानिए अपडेट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
LIC credit card: अब आपको घर बैठे मुफ्त में LIC क्रेडिट कार्ड मिल सकता है, जानें पूरी डिटेल