डीएनए हिंदी: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी कर्ज की ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है. कर्ज पर ब्याज दर बढ़ाने के अलावा बैंक जमा पर ब्याज दरें भी बढ़ने लगी हैं. इस बीच निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
1 जुलाई 2022 से प्रभावी नई दरें
फेडरल बैंक की नई दरें 1 जुलाई, 2022 से प्रभावी हैं. बैंक ने कुछ अवधि के लिए FD दरों में वृद्धि की है. बैंक ने अपनी घोषणा में कहा है कि उसने 390 दिनों के कार्यकाल के लिए ब्याज दर में 10 आधार अंकों की वृद्धि की है. 390 दिनों की FD पर 5.65 फीसदी की जगह 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. कोटक महिंद्रा बैंक बैंक अब 391 दिनों के बीच लेकिन 23 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.65 फीसदी के बजाय 5.75 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करेगा.
कोटक महिंद्रा बैंक FD दरें-
7-14 दिन- 2.50%
15-30 दिन- 2.50%
31-45 दिन- 3.00%
46-90 दिन- 3.00%
91-120 दिन- 3.50%
121-179 दिन- 3.50%
180 दिन- 4.75%
181-269 दिन- 4.75%
270 दिन- 4.75%
271-363 दिन- 4.75%
364 दिन- 5.25%
365-389 दिन- 5.50%
390 दिन- 5.75%
391 दिन- 23 महीने से कम- 5.75%
23 महीने - 5.75%
23 महीने 1 दिन - 2 साल से कम - 6.25%
2 वर्ष से 3 वर्ष से कम - 5.75%
3 साल से 4 साल से कम - 5.90%
4 साल से 5 साल से कम - 5.90% नीचे
5 साल 10 साल तक - 5.90%
RBI ने 36 दिनों के भीतर रेपो रेट में दो बार बढ़ोतरी की
गौरतलब है कि 8 जून 2022 को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए इसे 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी करने की घोषणा की थी. इससे पहले केंद्रीय बैंक ने 4 मई 2022 को रेपो रेट को 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 4.00 फीसदी से 4.40 फीसदी कर दिया था.
यह भी पढ़ें:
1000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के शिकार हो चुके हैं क्रिप्टो निवेशक, जानिए कैसे?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Kotak Mahindra Bank FD Rate increased
Kotak Mahindra Bank FD Rate increased: बड़ी खबर! अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, चेक करें नई दरें