डीएनए हिंदी: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम जमा वाली अपनी FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नई दरें 1 सितंबर 2022 से लागू हो गई हैं. बैंक ने मैच्योरिटी अवधि वाली एफडी (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को 390 दिन से बढ़ाकर 10 साल कर दिया है.
इसके अलावा अन्य अवधि की FD पर पुरानी ब्याज दरें लागू होंगी. बैंक 7-14 दिनों की FD पर 2.50 फीसदी और 15-30 दिनों की मैच्योरिटी वाली FD पर 2.65 फीसदी की दर से ब्याज देना जारी रखेगा. 31 से 90 दिनों की मैच्योरिटी वाली FD पर 3.25 फीसदी, 91 से 179 दिनों की FD पर 3.75 फीसदी, 180 से 363 दिनों की FD पर 5.00 फीसदी और 364 दिनों की FD पर 5.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं एफडी पर 365 दिन से लेकर 389 दिन तक 5.75 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा.
इन अवधियों की ब्याज दर बदल गई
बैंक ने 390 दिनों में 23 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली FD पर 6 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया है. पहले इस पर 5.90 फीसदी ब्याज मिलता था. 23 महीने से लेकर 2 साल से कम की FD पर अब 5.90 फीसदी की जगह 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा. 2-10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर अब 5.90 फीसदी की जगह 6 फीसदी ब्याज मिलेगा. गौरतलब है कि बैंक 23 महीने से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर दे रहा है.
कम से कम 5,000 रुपये की FD
बैंक की ओर से वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को बैंक में FD शुरू करने के लिए कम से कम 5,000 रुपये का निवेश करना होगा. इस पैसे को एक निर्धारित समय के लिए लॉक कर दिया जाएगा जिस पर पहले बैंक द्वारा ब्याज दिया जाएगा. बैंक ने बताया है कि ग्राहकों के पास ब्याज निकालने के कई विकल्प हैं. बैंक के मुताबिक ग्राहकों को मासिक, त्रैमासिक या सकल ब्याज विकल्प में से चुनने की सुविधा मिलती है.
रेपो रेट के बाद आरबीआई ने बढ़ाई ब्याज दरें
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 4 महीने में रेपो रेट में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद जहां बैंक कर्ज पर ब्याज बढ़ाकर लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा रहे हैं वहीं उन्हें थोड़ा और मुनाफा भी लौटा रहे हैं. कोटक से पहले भी आईसीआईसीआई और एचडीएफसी समेत कई बैंकों ने हाल के दिनों में अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. इसके अलावा बैंक बचत खातों पर ब्याज दरें भी बढ़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
SBI Kisan Credit Card: घर बैठे बनाएं SBI किसान क्रेडिट कार्ड, मिलेगा 3 लाख रुपये का फायदा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kotak Mahindra Bank: इस बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई, यहां चेक करें रेट डिटेल्स